पटना।
नेताओं की तरह अधिकारी आश्वासन देने लगे हैं। बिहार मौसमी डी0डी0टी0छिड़काव कर्मचारी यूनियन को आश्वासन देने में लगे हैं पटना के जिलाधिकारी
अभय कुमार सिंह। बारम्बार समय देने के बाद भी ‘हुजूर’ कर्मियों का समायोजन करने में जोरदार
पहलकदमी नहीं कर रहे हैं। माननीय पटना उच्च न्यायालय एवं विभागीय आदेशोपरांत विगत 1985 से कार्यरत डी0डी0टी0छिड़काव कर्मियों का अन्य विभागों में
समायोजन नहीं हो रहा है। इस चिर स्थायी लम्बित माँग को लेकर 5 मई 2015 से बेमियादी धरना
जारी है। 
बिहार
मौसमी डी0डी0टी0छिड़काव कर्मचारी यूनियन के सचिव धीरज कुमार ने कहा कि
जिलाधिकारी,पटना के कार्यालय के सामने 10 नवम्बर 2014 से धरना शुरू
किया गया। यहाँ पर 9 दिन धरना दिया गया। इसके बाद यहाँ
से जर्बदस्ती हटाकर कारगिल चौक के बगल में धरना कार्यक्रम करने का आदेश दिया गया।
जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह के द्वारा फरवरी 2015 तक अन्य विभागों में समायोजन करने देने के आश्वासन के बाद 46 दिनों तक जारी धरना को वापस ले लिया गया। जो 4 माह के बाद भी जिलाधिकारी महोदय आश्वासन पूरा नहीं कर सकें।
आखिरकार
निराश होकर 5 मई 2015 से 3 सूत्री माँग के समर्थन में कारगिल
चौक के बगल में धरना शुरू कर दिया गया। माँग है कि सभी डी0डी0टी0कर्मियों का अन्तिम वरीयता सूची जिला स्तरीय बेवसाइट पर अपलॉड कर दिया
जाए। वर्ष 1985 से 1991 तक का अन्तिम वरीयता सूची का समायोजन कर योगदान पत्र जिला स्तरीय बेवसाइट
पर अपलॉड कर दिया जाए। वर्ष 1992 से वर्ष 2011 तक अन्तिम वरीयता सूची जिला स्तरीय बेवसाइट पर अपलॉड कराकर
प्रकाशित कर दें। 
धरना देने
वालों में दिलीप कुमार, धीरज कुमार, महेश तिवारी,राजेश कुमार,जितेद्र प्रसाद,अरूण कुमार, विघा सागर, विजय कुमार और शंभु कुमार।
आलोक
कुमार  

 
 
No comments:
Post a Comment