पटना।
नागरिक अधिकार मंच द्वारा दायर CWJC 10738/2015 में माननीय उच्च न्यायालय पटना के द्वारा दिनांक 27/08/2015 को बढ़ चला बिहार कार्यक्रम तथा सरकारी राशि से प्रचार पर रोक
लगाने के स्पष्ट आदेश के बावजूद दिनांक 08/08/2015 को दिल्ली में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बिहार सरकार की राशि से बिहार डेवलॅपमेंट लोगो नामक कार्यक्रम आयोजित किया
जाना जानबूझकर माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन है । आज सभी साक्ष्यों के
साथ मैंने माननीय उच्च न्यायालय पटना में आज अवमानना वाद दायर किया है । विदित हो
कि इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री, मुख्य
सचिव, लगभग सभी काबिना मंत्री, सूचना जनसम्पर्क विभाग के प्रधान सचिव सभी शामिल हुए थे और
पूरा कार्यक्रम सरकारी खर्चे पर आयोजित था ।
शिव
प्रकाश राय
संस्थापक
न्यासी
नागरिक
अधिकार मंच
मोबाईल- 9931290702
No comments:
Post a Comment