पटना। अब ‘राखी’ पर पवित्र जल का छिड़काव फादर करेंगे। कुर्जी में है प्रेरितों की महारानी ईश मंदिर। ईश मंदिर में प्रत्येक दिन सुबह 6 बजे से धार्मिक अनुष्ठान अदा किया जाता है। मगर हरेक दिन आयोजित होने वाला अनुष्ठान में श्रद्धालुओं की संख्या कम रहती है। श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसी सिलसिले में ‘राखी’पर पवित्र जल का छिड़काव करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यहां पर 29 अगस्त को सुबह 6 बजे से विशेष धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है। अपने भाइयों की कलाई पर ‘राखी’बांधने वाली बहना ‘राखी’ लेकर ईश मंदिर में आएंगी। इस अवसर पर ईश मंदिर के अनुष्ठानकर्ता फादर पवित्र जल का छिड़काव करके आशीर्वाद देंगे।
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment