Friday 4 September 2015

पब्लिक मनी का लूट करने वालों पर अभियोजन की अनुमति देकर न्याय को शक्ति प्रदान करें

बक्सर। नागरिक अधिकार मंच, बिहार के अध्यक्ष शिव प्रकाश राय ने महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति से सादर प्रार्थना की है कि पब्लिक मनी का लूट करने वालों पर अभियोजन की अनुमति देकर न्याय को शक्ति प्रदान करें।

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्र द्वारा महामहिम के प्रधान सचिव को निगरानी थाना कांड संख्या 10/2015 में नामजद अभियुक्त कुलपति, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपराडॉ द्विजेंद्र गुप्ता के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 19 एवं 1988 की धारा 197 दप्रसं में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (2) सह पठित धारा 13 (1) (डी) 1988 एवं धारा 409, 420, 467, 468, 477 (ए), 34/120 (बी) भादवि के तहत अभियोजन की अनुमति के लिए अनुरोध किया गया है।

 विदित हो कि श्री द्विजेन्द्र गुप्ता ने लगभग डेढ़ करोड़ रूपए की Public Money  का लूट किया है तथा अपने ऊँचे संपर्कों के कारण अब तक क़ानून से बचने का प्रयास करते रहे हैं। महामहिम से सादर प्रार्थना है कि इस मामले में अभियोजन की अनुमति देकर न्याय को शक्ति दें।

शिव प्रकाश राय
अध्यक्ष  (नागरिक अधिकार मंच, बिहार),
चरित्रवन, धोबीघाट,
बक्सर (बिहार), 802101
मोबाईल नंबर- 9931290702


No comments: