मोतीचूर का लडडू |
पटना। प्रत्येक विजयी विधायकों की संख्या के आलोक में मोतीचूर का लड्डू । राष्ट्रीय जनता दल को 80 सीट प्राप्त हुए। जनता दल यूनाईटेड को 71 और काँग्रेस को 27 सीट हासिल हुई। इस तरह कुल 178 सीट प्राप्त हुए। सभी के प्रतीक में 178 किलोग्राम का मोतीचूर का लड्डू। राजद अध्यक्ष और किंग मेकर लालू प्रसाद यादव बैठे हैं। आने वाले लोग शुभकामनाएं देते रहें। मौके पर बिहारीबाबू शत्रुध्न सिन्हा भी बधाई देने पहुंचे। किंग मेकर से बिहारीबाबू गले मिलें। मिले पर कानाफूंसी भी किए। इसको लेकर राजनीतिक क्षेत्र में भूचाल गया है। भाजपा की ओर से बिहारीबाबू पर कार्रवाई करने की मांग उठने लगी है। इससे बिहारीबाबू परेशान नहीं हैं।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment