ईसाई समुदाय का धार्मिक आयोजन
पटना। इस
साल की यूख्रीस्तीय यात्रा 22 नवम्बर को
होगी।यात्रा दोपहर 2 बजे से लोयोला उच्च विघालय से आरंभ
होगी। इस बात की जानकारी कुर्जी पल्ली परिषद के अध्यक्ष फादर जोनसन ने दी है।
स्थानीय
लोयोला उच्च विघालय में यूख्रीस्तीय यात्रा में शिरकत करने वाले लोग जमा होंगे।
यहां पर प्रार्थना की जाएगी। इसके बाद लाइन लगाकर आगे लोग बढ़ने लगेंगे । यात्रा में शिरकत करने वाले लोग भक्ति भाव
से प्रार्थना करते चलेंगे। बीच-बीच में गीत-संगीत भी बजेंगे।
यात्रा, फाइल चित्र |
परमप्रसाद के रूप में विराजमान रहते हैं
येसु ख्रीस्तः इस साल प्रथम परमप्रसाद ग्रहण करने
वाले बच्चे सफेद रंग के पोशाक में यूख्रीस्तीय यात्रा में शामिल होंगे। बपतिस्मा
और पापस्वीकार ग्रहण करने के बाद प्रथम परमप्रसाद ग्रहण करने वाले बच्चे परमप्रसाद
के रूप में विराजमान येसु ख्रीस्त को स्वागत करेंगे। उनके आदर में फूलों की
पंखकुरी को बिखेड़ते चलेंगे। येसु ख्रीस्त को नमन करते चलेंगे।
लोयोला उच्च विघालय से कुर्जी पल्ली
परिसर तक तोरण-द्वारः दर्जनों
तोरण-द्वार बनाया जाएगा। विभिन्न संस्था-संगठनों के द्वारा तोरण-द्वार बनाया जाता
है। तोरण-द्वार में लगे बैनर में धार्मिक नारा लिखा रहता। येसु ख्रीस्त राजा तेरा
राज्य आवें। यूख्रीस्तीय यात्रा को ‘जतरा’ भी कहा जाता है। इस दिन जन्म लेने वालों को जतरा और जन्म लेने
वाली को जतरी नाम रखते हैं।
आलोक
कुमार
मखदुमपुर
बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment