8 नवम्बर को चुनाव नतीजा आने पर दूध का दूध और पानी का पानी
होगा
भाजपा अध्यक्ष अमीत शााह मुंह खोलेंगे
पटना।बिहार
विधान सभा-2015 का आम चुनाव संपन्न हो गया। बिहार
राज्य के पंचम चरण के 9 जिलों के 57 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में आज मतदान सम्पन्न हुए है,जिसमें मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 14,709 तथा मतदान केन्द्र स्थलों की कुल संख्या 9,838 है तथा 60.00 प्रतिशत
निर्वाचकों द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया,जो विगत विधान सभा आम निर्वाचन,2010 के मतदान के 55,44 प्रतिशत से लगभग
4.5 प्रतिशत अधिक है। इस चरण के मतदान में
पुरूष तथा महिलाओं का मतदान प्रतिशत क्रमशः 56.05 एवं 63.60 रहा। इस प्रकार पुरूषों की तुलना
में महिलाओं की भागीदारी अधिक रही है।
राजद
अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि एग्जिट पोल को रहने दीजिए हमलोग 190 सीटों पर विजयी होंगे। बिहार विधान सभा के 243 सीट के लिए राजद 101,जेडीयू 101 और कांग्रेस 41 सीट पर चुनाव
लड़े हैं। एग्जिट पोल के परिणाम सामने आने पर भाजपा अध्यक्ष अमीत शाह ने कहा कि 8 नवम्बर को मुंह खोकर बोलेंगे। राजद,जेडीयू और कांग्रेज के प्रवक्ता एग्जिट पोल पर गदगद है। इस खुशी पर व्यंग
करके कहा गया कि आपलोग अभी खुशी मनाएं और हमलोग 8 नवम्बर को खुशी मनाएंगे।
आलोक
कुमार
मखदुमपुर
बगीचा, दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment