Thursday 5 November 2015

एग्जिट पोल में महागठबंधन की सरकार बनती दीख रही है


8 नवम्बर को चुनाव नतीजा आने पर दूध का दूध और पानी का पानी होगा

भाजपा अध्यक्ष अमीत शााह मुंह खोलेंगे

पटना।बिहार विधान सभा-2015 का आम चुनाव संपन्न हो गया। बिहार राज्य के पंचम चरण के 9 जिलों के 57 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में आज मतदान सम्पन्न हुए है,जिसमें मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 14,709 तथा मतदान केन्द्र स्थलों की कुल संख्या 9,838 है तथा 60.00 प्रतिशत निर्वाचकों द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया,जो विगत विधान सभा आम निर्वाचन,2010 के मतदान के 55,44 प्रतिशत से लगभग 4.5 प्रतिशत अधिक है। इस चरण के मतदान में पुरूष तथा महिलाओं का मतदान प्रतिशत क्रमशः 56.05 एवं 63.60 रहा। इस प्रकार पुरूषों की तुलना में महिलाओं की भागीदारी अधिक रही है।

जैसे ही बिहार राज्य के पंचम चरण का चुनाव खत्म हुआ। वैसे ही एग्जिट पोल शुरू हो गया। ईटीवी और न्यूज 24- चाणक्य एन0डी00 को 155, महागठबंधन को 83 और अन्य को 5 सीट मिल रहा है। एबीपी न्यूज एग्जिट पोल में जेडीयू को 130,बीजेपी को 108 और अन्य को सीटें मिलने का अनुमान है।आजतक एग्जिट पोल में बीजेपी को 119,जेडीयू को 117 और अन्य को 7 सीटें मिलने की संभावना है।6 चैनलों का सर्वे में सबका औसत जेडीओ को 119,बीजेपी को 117 को और अन्य को 7 सीटें मिलने का अनुमान है। न्यूज एक्स-सीएनएक्स एग्जिट पोल में जेडीयू 135, बीजेपी को 95 और अन्य को 13 सीटें मिलने की संभावना है।न्यूज नेशन एग्जिट पोल में जेडीयू 125,बीजेपी 114 और अन्य 4 सीटें मिलने का अनुमान है। टाइमस नाउ-सी वोटर एग्जिट पोल में जेडीयू को 122,बीजेपी को 111 और अन्य को10 सीटें मिलने का अनुमान है।

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि एग्जिट पोल को रहने दीजिए हमलोग 190 सीटों पर विजयी होंगे। बिहार विधान सभा के 243 सीट के लिए राजद 101,जेडीयू 101 और कांग्रेस 41 सीट पर चुनाव लड़े हैं। एग्जिट पोल के परिणाम सामने आने पर भाजपा अध्यक्ष अमीत शाह ने कहा कि 8 नवम्बर को मुंह खोकर बोलेंगे। राजद,जेडीयू और कांग्रेज के प्रवक्ता एग्जिट पोल पर गदगद है। इस खुशी पर व्यंग करके कहा गया कि आपलोग अभी खुशी मनाएं और हमलोग 8 नवम्बर को खुशी मनाएंगे।

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा, दीघा घाट,पटना।



No comments: