Sunday, 8 November 2015

नीतीशे को जीत की बधाई देने का सिलसिला जारी


पीएम मोदी ने भी बधाई दी है

जीत के बाद बड़े और छोटे भाई

पटना। फिर से...फिर से..... फिर से नीतीशे.....फिर से नीतीशे....। फिर से एक बार नीतीशे कुमार हो...। फिर से एक बार हो....नीतीशे कुमार हो......। बिहार में बहार हो.....बहार हो.....। हाँ जी, बिहार में बहार लाने नीतीशे कुमार मौजूद हैं। तीसरी बार मुख्यमंत्री नीतीशे कुमार बनेंगे। आम जतना की जीत करार दी है नीतीशे ने । उसी तरह किंग मेकर बनकर उभरे हैं लालू प्रसाद यादव। इनके दोनों लाल फतह कर लिए। महुआ से तेज प्रताप यादव और राघोपुर से तेजस्वी प्रसाद विजयी हुए। 9 नवम्बर को नवनिर्वाचित तेजस्वी प्रसाद का जन्मदिवस है। 

राजद को 80 सीट प्राप्तः राष्ट्रीय जनता दल को 80 सीट प्राप्त हुए। जनता दल यूनाईटेड को 71 और काँग्रेस को 27 सीट हासिल हुई। इस तरह कुल 178 सीट प्राप्त हुए। बीजेपी को 53 सीट प्राप्त हुए।एलजेपी और आरएलएसपी को 2-2 व हम को 1 सीट प्राप्त हुए। इस तरह कुल एनडीए को 58 सीट ही प्राप्त हुए। वहीं वामपंथी को 3 और अन्य को 4 सीट ¬प्राप्त हुए। 
अप्रत्याशित हार से एनडीए के होश उड़ गएः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपाध्यक्ष अमित शाह के बड़बोल के कारण एनडीए की अप्रत्याशित हार हो गयी। भाजपा ने गोपनीय एजेंडा को परत दर परत खोलने लगे। 16 माह से जुमलेबाजों को समझकर मतदाताओं ने करारा जवाब दे दिया। 243 सीट में बीजेपी को मात्र 53 सीट हासिल कर सके। एलजेपी और आरएलएसपी को 2-2 सीट प्राप्त हुए। हम को 1 सीट हासिल हुए। हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार विधान सभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को पराजित किया। इस तरह कुल एनडीए को 58 सीट ही प्राप्त हुए। एसपी और एनसीपी का खाता भी नहीं खुली। 
इस चुनाव में ‘अध्यक्ष’ पर आफतः इस चुनाव में माननीय अध्यक्षों पर आफत आ गयी। बिहार विधान सभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी,राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे और हम के प्रदेश अध्यक्ष शकुनी चौधरी की करारी हार हो गयी। कई जिलों में एनडीए का खाता भी नहीं खुली। बिहार सरकार के कई पूर्व मंत्री चारों खाने चित हो गए। 

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना। 



No comments: