Tuesday, 26 April 2016

मुज़फ्फरपुर में अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ की शाखा



 मुजफ्फरपुर। मुज़फ्फरपुर के लेलिन चौक स्थित संत फ्रांसिस चर्च में अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ की बैठक हेनरी सेराफिम की अध्यक्षता में हुयी।इस बैठक के मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ, पटना,बिहार के महासचिव एस0 के0 लौरेंस थे। साथ में कोषाध्यक्ष विक्टर जेरमी उपस्थित थे। संघ के महासचिव ने संस्था की आवश्यकता एवं महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए संघ द्वारा अबतक किये गए सकारात्मक एवं रचनात्मक कार्यों तथा उप्लब्धिओं की जानकारी दी।जिसे उपस्थित लोगों द्वारा काफी सराहा गया। तत्पश्चात संघ के महासचिव एवं कोषाध्यक्ष की उपस्थिति में ईसाई समुदाय के उपस्थित ब्यक्तिओं ने स्वेच्छा से अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ की सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत संघ के मुजफ्फरपुर ईकाई का गठन किया तथा संघ के कार्यकारिणी के पदाधिकारिओं एवं सदस्यों का सर्वसम्मति से चुनाव किया। विक्टर पास्कल अध्यक्षएकमल किशोर सचिवएआलोक बेसरा कोषाध्यक्ष एइसहाक जीवन तथा जौन लाकरा उपाध्यक्षएस्टीफन डेंजल नटाल एमनीष फ्रांसिस एवं विशाल विक्टर नटाल सहायक सचिवएविल्सन लुकस सहायकध्संयुक्त कोषाध्यक्ष तथा श्रीमती एलिज़ाबेथएनीतू अनुग्रहएमरियम रेमण्ड एवं मारकुस एलियास कार्यकारिणी के सदस्य चुने गए। सर्वसम्मति से हेनरी सेरफिम संयोजक एवं सलाहकार तथा रॉबिन जी क्लेमेंट को संगठन सचिव के रूप में मनोनित किया गया। बैठक की समाप्ति के बाद पल्ली पुरोहित फादर मैथ्यू तथा संघ के मुजफ्फरपुर इकाई के पदाधिकारिओं के साथ महासचिव एसण्केण्लॉरेंस एवं कोषाध्यक्ष विक्टर जेरमी ने मुजफ्फरपुर के दाउद पुर कोठी एवं बी एम् पी कोठी.6 के कब्रिस्तानों का निरिक्षण किया तथा वहां टूटी हुई चाहरदीवारी की मरम्मती तथाअनाधिकृत कब्ज़ा को मुक्त कराने के लिए बिहार सरकार तथा सम्बंधित पदाधिकरिओं द्वारा उचित कार्यवाही कर सहयोग प्रदान करने की आवश्यकता जताई गयी।

एस0 के0 लौरेंस



No comments: