पटना। अब्दुल बारी सिद्दिकी माननीय मंत्री, वित्त विभाग एवं प्रो0 चन्द्रशेखर, मंत्री आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा दिनांक 25.04.2016 को दरभंगा जिला के हनुमान नगर प्रखंड के भ्रमण के संबंध में जानकारी।
आज दिनांक 25.04.2016 को
श्री
अब्दुल
बारी
सिद्दिकी
माननीय
मंत्री, वित्त विभाग एवं प्रो0 चन्द्रशेखर, माननीय मंत्री आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा दरभंगा जिला के हनुमान नगर प्रखंड में गोढ़ैला, बसंतपुर, बढ़ैला, अरहैला एवं पिपरा गाँव में हुए भीषण अग्निकांड के घटना स्थलों का भ्रमण कर अग्निकांड पीड़ितों को दिये जा रहे राहत कार्याे का अनुश्रवण किया गया एवं पदाधिकारियों को निम्नांकित आवश्यक निदेश दिये गये-
अग्निकांड में क्षतिग्रस्त हुए घरो एवं अन्य सामग्रियों का तीव्र सर्वेक्षण करने का निदेश दिया गया।
सभी पीड़ित परिवारों को तत्काल अनुग्रह अनुदान के रूप में 9800/-
रूपये
(1800 वस्त्र, 2000 वर्त्तन
एवं
घरेलु
सामान
के
क्षति
के
लिए,
3000 रूपये नगद अनुदान एवं 3000 रूपये प्रति परिवार 1 क्विटल
अनाज
के
बदले)
शीघ्र
वितरण
करने
का
निदेश
दिया
गया।
सभी अग्निकांड पीड़ितों को शिविर चलाकर भोजन, पेयजल एवं आवासन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।राहत वितरण के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने का निदेश दिया गया।
अग्निकांड की घटना दिनांक 24.04.2016 को
दोपहर
में
घटित
हुई
एवं
तीव्र
पछुआ
हवाओं
के
कारण
अबतक
कुल
721 घरों
के
क्षतिग्रस्त
होने
की
सूचना
जिला
प्रशासन
द्वारा
दी
गई
है।
जिला
प्रशासन
द्वारा
आपदा
पीड़ितों
को
चूड़ा, गुड़, खिचड़ी, भोजन, पॉलीथीन शीट्स एवं 9800 रूपये
अनुग्रह
अनुदान
वितरण
किया
जा
रहा
है।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment