Tuesday, 26 April 2016

पीड़ित परिवारों को तत्काल अनुग्रह अनुदान के रूप में 9800/- रूपये


पटना। अब्दुल बारी सिद्दिकी माननीय मंत्री, वित्त विभाग एवं प्रो0 चन्द्रशेखर, मंत्री आपदा प्रबंधन विभाग  द्वारा दिनांक 25.04.2016 को दरभंगा जिला के हनुमान नगर प्रखंड के भ्रमण के संबंध में जानकारी।

आज दिनांक 25.04.2016 को श्री अब्दुल बारी सिद्दिकी माननीय मंत्री, वित्त विभाग एवं प्रो0 चन्द्रशेखर, माननीय मंत्री आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा दरभंगा जिला के हनुमान नगर प्रखंड में गोढ़ैला, बसंतपुर, बढ़ैला, अरहैला एवं पिपरा गाँव में हुए भीषण अग्निकांड के घटना स्थलों का भ्रमण कर अग्निकांड पीड़ितों को दिये जा रहे राहत कार्याे का अनुश्रवण किया गया एवं पदाधिकारियों को निम्नांकित आवश्यक निदेश दिये गये-

अग्निकांड में क्षतिग्रस्त हुए घरो एवं अन्य सामग्रियों का तीव्र सर्वेक्षण करने का निदेश दिया गया।
सभी पीड़ित परिवारों को तत्काल अनुग्रह अनुदान के रूप में 9800/- रूपये (1800 वस्त्र, 2000 वर्त्तन एवं घरेलु सामान के क्षति के लिए, 3000 रूपये नगद अनुदान एवं 3000 रूपये प्रति परिवार 1 क्विटल अनाज के बदले) शीघ्र वितरण करने का निदेश दिया गया।

सभी अग्निकांड पीड़ितों को शिविर चलाकर भोजन, पेयजल एवं आवासन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।राहत वितरण के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने का निदेश दिया गया।

अग्निकांड की घटना दिनांक 24.04.2016 को दोपहर में घटित हुई एवं तीव्र पछुआ हवाओं के कारण अबतक कुल 721 घरों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना जिला प्रशासन द्वारा दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा आपदा पीड़ितों को चूड़ा, गुड़, खिचड़ी, भोजन, पॉलीथीन शीट्स एवं 9800 रूपये अनुग्रह अनुदान वितरण किया जा रहा है।

आलोक कुमार

मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: