Thursday 28 April 2016

काफी कम कीमत पर ही इलाज संभव है



पटना। अब हृदय रोगियों का इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। क्या आप इस रोग से मजबूर और परेशान हैं? तो आप विलम्ब नहीं करें। राजधानी में है ही खुल गया है महावीर हृदय अस्पताल। जो महावीर वात्सल्य अस्पताल में ही है। क्या आप अब भी नहीं समझे? आप जल्द से जल्द एल0सी0टी0घाट आये। आपका महावीर वात्सल्य अस्पताल में स्वागत है। यहां पर खुले महावीर हृदय अस्पताल में चिकित्सक से दिखाने के लिए पंजीयन करा लें।

तब आपको अच्छी तरह से महावीर हृदय अस्पताल के हृदय रोग विभागाध्यक्ष डाक्टर अशोक कुमार इलाज कर देंगे। उन्होंने कहा कि इस हृदय अस्पताल में बिहार का पहला अत्याधुनिक 4 डी ईको मशीन स्थापित किया गया है। डाक्टर अशोक कुमार ने कहा कि इस अस्पताल के कैथलैब में स्थापित मशीने संभवतः पटना सहित पूरे बिहार एवं झारखंड में अपने तरह का अकेला है। इस मशीन से ब्रेन में भी पक्षापात एवं अन्य के रोगियों का इलाज किया जा सकता है। साथ ही पैर धमनियों में जम गये रक्त को पुनः संचारित किया जा सकता है। महावीर हृदय अस्पताल में इनवेसिव (स्टंेटिंग सहित अन्य सुविधाएं),नन -इनवेसिव (ईसीजी,टीएमटी,हॉल्टर और पीएफटी) सहित सारी सुविधाएं रियायत दर पर उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने सूचित किया कि अस्पताल में आज ही एंजियोग्राफी किया गया एवं कल स्टेंटिंग के लिए निर्धारित है।

आलोक कुमार

मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: