यहां के लोगों को हर मौसम में ‘लिटमस टेस्ट’ से गुजरना होगा
पटना। बिहार सरकार के नौकरशाहों के प्रयास से बिन्द समुदाय को कुर्जी गंगस्थली में पुनर्वास किया गया। यहां पर बिन्द समुदाय का ‘लिटमस टेस्ट’जारी है। गर्मी से बेहाल हैं। लोग 9 बजे दिन में घरों में दुबक जाते हैं। ऊपर में आकाश से उमस और नीचे से बालू की गर्मी से परेशान हैं। गर्मी के बाद बरसात में भी ‘लिटमस टेस्ट’होगा।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment