Sunday, 15 May 2016

महादलित मुसहर समुदाय के लोग खा रहे हैं सड़ा आलू


पटना। बिहार में बहार है नीतीशे सरकार है।सीएम नीतीश कुमार के महादलित मुसहर समुदाय के लोग सड़ा आलू खाने को विवश हो रहे हैं। पाटलिपुत्र थानान्तर्गत एल0सी0टी0घाट मुसहरी के महादलितों के चूल्हों पर सड़ा आलू उसना जा रहा है। आलू उबल जाने के बाद मिर्च और नमक के सहारे आलू को खा रहे हैं। अब तो इन महादलितों का रखवाला भगवान ही है।

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: