Saturday 14 May 2016

इन्दिरा आवास योजना से मकान बनाने का आग्रह

 '9 हजार 800 सौ रूपये में नहीं है दम
घर बनाने में पीड़ित हो रहे हैं बेदम'

पटना। बाँसकोठी ( अम्बेडकर कॉलोनी) में अग्नि पीड़ितों को 9 हजार 800 सौ रूपये मुआवजा में मिला। इस राशि से पीड़ित आशियाना बनाने लगे हैं। इनका कहना है कि 9 हजार 800 सौ रूपये में नहीं है दम,घर बनाने में पीड़ित हो रहे हैं बेदम।प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने अग्निकांड की घटना होने पर तत्काल प्रभावित परिवारों को नगद अनुदान के रूप में 3,000 रूपये, मुफ्त खाद्यान्न हेतु 3,000 , वस्त्रादि हेतु 1,800 रूपये तथा वर्तनादि हेतु 2,000 , रूपये कुल 9,800 रूपये अनुदान के रूप में उपलब्ध कराया है। इसके अतिरिक्त जले हुए घरों के लिए सहाय्य मानदर के अनुरूप नहीं दिया गया है। इसके कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इस आक्रोश को लेकर अग्नि पीड़ितों ने सड़क पर उतरकर मुख्य मार्ग को अवरूद्ध किये थे। इसके आलोक में अग्नि पीड़ितों को आश्वासन दिया गया कि इन्दिरा आवास योजना से मकान निर्माण करा दिया जाएगा। जो पूरा नहीं किया गया है। 

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: