Monday 23 May 2016

पटना महाधर्मप्रांत में कार्यरत मिशनरी संस्थाओं में लागू करें



पटना। पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा,येसु समाजी से आग्रह है कि पटना महाधर्मप्रांत में कार्यरत मिशनरी संस्थाओं में लागू करने का कष्ट करेंगे। ऐसा करने से गरीब ईसाई परिवार को लाभ मिलेगा। कार्यरत ईसाई परिवारों का सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। स्वाधिकार अवकाश  प्रतिवर्ष में 33 दिन,आकस्मिक अवकाशः प्रतिवर्ष में 20 दिन,चिकित्सा अवकाशरूप्रतिवर्ष में 20 दिन, छुट्टियाँ:राजकीय छुट्टियाँ, चिकित्सा लाभ, निःशुल्क चिकित्सा सहायता,अन्य सुविधाएँ निःशुल्क आवास/मकान किराया भत्ता आदि। इसके अलावे सामाजिक सुरक्षा उपाय है जो कि कर्मचारियों के कल्याण हेतु संस्था द्वारा मुहैया किये जाते हैं,उनमें से कुछ हैं कर्मचारी भविष्य निधि, ग्रेच्युटी लाभ, मातृत्व लाभ, जोखिम भत्ता, परिवार पेंशन योजनाएं, कर्मचारी राज्य बीमा और कार्य समय में होने वाली चोटों के लिए क्षतिपूर्ति आदि दी जाये।

आलोक कुमार

मख्रदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: