पटना। महारत हासिल है खाकी वर्दीधारी पुलिस वालों की। झूठ को सच और सच को झूठ। इसका शिकार क्रिकेटर बन गया है। वह तो दीघा मुसहरी से बाहर जाकर चुल्हाईचक में क्रिकेट मैच खेल रहा था। वह क्रिकेटर दनादन रन बना रहा था। इधर खाकी वर्दीधारी पुलिस ने क्रिकेटर पर चालीस लीटर शराब रखने के जुल्म में अपराधी घोषित कर दिया। जब वह चुल्हाईचक से क्रिकेट मैच खेलकर घर आया तो उसे खाकी वर्दीधारी की करतूत बतायी गयी। उसने दीघा मुसहरी के लोगों को ही धमका कर गवाह खड़ा कर दिया। और तो और केस हल्का करने के नाम पर मोटी रकम गड़क गया।
No comments:
Post a Comment