Friday 20 May 2016

दो दिवसीय कार्यशाला

पटना। शुक्रवार से दो दिवसीय कार्यशाला। बिहार आपदा जोखिम न्यूनीकरण रोडमैप (DRR Roadmap) को क्रियान्वित करने हेतु क्रियान्वयन योजना तैयार करने के उद्देश्य।सेन्डई, जापान में मार्च 2015 में आयोजित तृतीय विश्व आपदा जोखिम न्यूनीकरण सम्मेलन की प्रेरणा से गठित बिहार आपदा जोखिम न्यूनीकरण रोडमैप (DRR Roadmap) 2015-30 को क्रियान्वित करने हेतु ‘क्रियान्वयन योजना’ तैयार करने के उद्देश्य से एक कार्यशाला का आयोजन 20 एवं 21 मई 2016 को होटल पाटलीपुत्र अशोक में आयोजित किया जा रहा है।

इस कार्यशाला के उद्घाटनकर्त्ता माननीय मंत्री आपदा प्रबंधन विभाग प्रो0 चन्द्रशेखर होंगे। इस कार्यशाला में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के माननीय सदस्य श्री कमल किशोर, सदस्य- सचिव श्री आर0 के0 जैन, बिहार आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के माननीय उपाध्यक्ष श्री अनिल कुमार सिन्हा, माननीय सदस्य प्रो0 आनन्द स्वरूप आर्य एवं डॉ0 उदयकान्त मिश्र भी भाग लेंगे। साथ ही राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान के कार्यकारी निदेशक, प्रो0 संतोष कुमार सहित विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय संस्थाओं के विशेषज्ञ प्रतिनिधि भाग लेंगे। 

रोडमैप के क्रियान्वयन में विशेष रूप से तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए ।Asian Disaster Preparedness Centre के प्रतिनिधिगण भी भाग लेंगे। साथ ही विभिन्न विभागों के सचिव/ अवर सचिव/ अपर समाहर्त्ता एवं सभी जिलो के नोडल पदाधिकारी भाग लेंगे। दो दिवसीय कार्यशाला में रोडमैप के क्रियान्वयन हेतु योजना विकसित करने निर्माण पर चर्चा की जाएगी ताकि ‘‘सुरक्षित बिहार’’ बनाने के लिए किए जाने वाले कार्यक्रमों को समन्वित दिशा प्राप्त हो सके।

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: