Sunday 1 May 2016

साढे़ नौ बजे के बाद प्रवेश नहीं करने से सैकड़ों बच्चे परीक्षा से महरूम


पटना।  संत माइकल उच्च विघालय में सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेक्रेडरी एडुकेशन ऑल इंडिया के द्वारा प्री- मेडिकल/प्री -डेंटल इंटरेंस टेस्ट-2016 ली गयी। 29 कक्षाओं में 1015 परीक्षार्थियों को बैठने की व्यवस्था की गयी। एक कक्षा में 35 परीक्षार्थी को बैठाया गया। सभी परीक्षार्थियों को सुबह साढ़े नौ बजे तक गेट के अंदर आ जाना था। 9 बजकर 30 मिनट पर गेट बंद कर दी गयी। 

कोई नवादा तो कोई सीवान से आये थे परीक्षा देने। लाइन में लगे थे। उन लोगों से कहा गया कि प्लास्टिक बैंग को ले जाना मना है। इसे रख दें। जबतक प्लास्टिक बैंग रखने गये तबतक गेट को बंद कर दी गयी। इस तरह सैकड़ों परीक्षार्थी परीक्षा देने से महरूम हो गये। हालांकि परीक्षार्थियों को हिदायत दी गयी थी कि केवल एडमिट कार्ड ही साथ लाये। मगर ऐसा न करके बैंग आदि लेकर चले गये। इसके चलते अंदर प्रवेश करने नहीं दिया गया। इस तरह एक साल बर्बाद हो गया। टेस्ट फीस 12 सौ व्यय किये थे।

हाल के दिनों में परीक्षा केन्द्र में होने वाले नकल को खत्म करने के उद्देश्य से केवल परीक्षार्थी और एडमिट कार्ड लेकर जाना था। कमर में बेल्ट भी निकाल देनी थी। दीघा थाना के कर्मियों ने परीक्षा देने से महरूम परीक्षार्थियों को समझाने में सफल हो गये। समझाने में पुलिसकर्मी भोला पासवान भी शामिल थे। 

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।


No comments: