Thursday, 12 May 2016

डेयरी मिल्क की तरह ही ब्लड बैंक वाले ब्लड थमा देते हैं ?

पटना। आजकल डेयरी मिल्क की तरह ही ब्लड बैंक वाले ब्लड थमा देते हैं। ब्लड थमाने वाले कहते हैं कि दो घंटे तक ब्लड खराब नहीं हो सकता है। खबर मिली है कि पीएमसीएच ब्लड बैंक से ब्लड लाते ही क्लॉट हो गया। इसके कारण रोगी को ब्लड नहीं चढ़ाया जा सका।

राजधानी में कुकुरमुत्ते की तरह प्रसार है निजी चिकित्सालय। इन निजी चिकित्सालयों में ‘ब्लड बैंक’ स्थापित नहीं है। इसके आलोक में स्वास्थ्य विभाग ने तीन ‘ ब्लड बैंक’ स्थापित किया है। प्रथम पी0 एम0 सी0 एच0, द्वितीय रेड क्रॉस सोसायटी और तृतीय जयप्रभा अस्पताल। इन ब्लड बैंकों को ‘मॉडन’स्वरूप दिया गया है। इनके कथित कार्यकलाप के कारण ‘मॉडन’ होने पर ही सवाल उत्पन्न होने लगा है। 

कंकड़बाग में स्थित है संजीवनी हॉस्पीटल। यहां पर भोजपुर जिले के आरा से मरीज भर्त्ती है। मरीज को कैंसर हो गया है। पेट में है कैंसर। चिकित्सक ऑपरेशन करके कैंसर को निकाल देना चाहते हैं। एक यूनिट ब्लड की जरूरत। मरीज का ग्रुप एण्ड टाइप ‘ओ’ पॉजिटिव है। तब मरीज के अग्रज ने होने रूप दिया गया है। 

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: