Wednesday, 1 June 2016

3 माह तक गृह स्वास्थ्य सहायक की पढ़ाई खत्म करने वालों को मिला प्रमाण-पत्र



पटना। एल0सी0टी0घाट में है महावीर वात्सल्य अस्पताल। इस अस्पताल में संचालित है ए0एन0एम0नर्सेस ट्रेनिंग सेंटर और महावीर पारामेडिकल ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च इंस्टीच्यूट। दोनों ट्रेनिंग के निदेशक डाक्टर एस0पी0श्रीवास्वत हैं। इस अस्पताल के द्वारा गृह स्वास्थ्य सहायक का तीन मासीय प्रशिक्षण भी दिया जाता है। गृह स्वास्थ्य सहयोगी की परीक्षा में सफल प्रशिक्षुओं को प्रमाण -पत्र दिया गया। अवकाश प्राप्त आई0ए0एस0 यू0एस0पी0ठाकुर के हाथों से प्रभात कुमार,राहुल कुमार,राकेश कुमार,प्रिया, संगीता,रिंकु,मीरा कुमारी,रागिनी कुमारी,दिव्या आदि को प्रमाण -पत्र वितरित किया गया।

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: