पटना। आसमान पर चढ़ गया है खाद्य सामग्री। एक तरफ दाल, चावल, चीनी, सब्जी आदि की कीमत बढ़ गयी है तो दूसरी तरफ दुकानदार भी खोटे बंटखारा से खाद्य सामग्री तौल करके उपभोक्तओं को चूना लगा रहे हैं। इनके द्वारा दुकानों में सामग्री की कीमत भी लिखकर टांगते नहीं है। जो कीमत बताते हैं तो मजबूरी में उपभोक्ताओं को कीमत देना ही पड़ता है। वहीं मीट और मछली बेचने वाले कम वजन से समान देने में विख्यात हैं। मजे की बात है कि माफ-तौल विभाग के द्वारा बंटखारों के सत्यापन भी नहीं करते हैं। इसके कारण दुकानदार मस्त हैं और उपभोक्ता पस्त हैं।
मई-जून माह में समानों की कीमत में काफी उछाल आ गयी है। इसके कारण लोगों का जायका ही बिगड़ गया है। इस तरह की मंहगाई के कारण लोगों को अधिक रकम देकर समान खरीदने को बाध्य होना पड़ रहा है। महंगाई ने परम्परागत ढंग से खाने वाली थाली में सब्जी( हरा), भात (सफेद) और दाल एक साथ परोसने नहीं देने में कमाल कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि समान धीरे-धीरे गायब होने लगा है। इस तरह के हरकत करने में मुनाफाखोर और जमाखोरों की अहम भूमिका है। जो खाघ सामग्री की कीमत में आग लगाने में सफल हो रहे हैं।
अभी हाल यह है सब्जियों की कीमतों में काफी इजाफा हो़ गयी है। इन दिनों दीघा सब्जी मंडी, कुर्जी पुल आदि जगहों में सब्जी की कीमत बढ़ी ही नहीं बल्कि आसमान तक पहुँच गयी है। इसके कारण बड़े दिल रखने वाले ही बड़ी कीमत अदाकर सब्जी खरीदकर खा रहे हैं। आश्चर्य है कि तुच्छ समझे जाने वाले धनिया पत्ता 160 रू0 प्रति किलोग्राम बिक रहा है।शिमला मिर्च 120 रू0 प्रति किलोग्राम बिक रहा है। टमाटर 80 रू0 प्रति किलोग्राम बिक रहा है। इन तीनों को आदर से टोकरी में रख रहे हैं। वहीं चिकन 200 रू0 प्रति किलोग्राम बिक रहा है। चिकन-चिल्ली खाने वाले परेशान हैं। आलू और प्याज भी उछाल पर है। कीमत जो बढ़ा दी गयी है। 200 मिलीलीटर कोको कोला की कीमत 12 रू0 है। निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत ली जा रही है। बांसकोठी के सामने बहुरानी स्टेशनी की दुकान में 13 रू0, एल0सी0टी0घाट में स्थित महावीर वात्सल्य अस्पताल कैंटिन में 14 रू0 और मखदुमपुर मोहल्ले में दीपू की दुकान में 15 रू0 में कोका कोला बिक रहा है।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment