Friday 24 June 2016

श्रीमद भागवत कथा

श्री हरि दर्शन तीर्थयात्रा अभियान के अन्तर्गत
श्रीमद भागवत कथा
पटना। दीघा थानान्तर्गत मखदुमपुर मोहल्ला में है डाक बाबा डाकिनी माई मंदिर में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा 20 जून से 26 जून तक जारी है। हरेक दिन कथावाचन हर संध्या 4 से 8 बजे तक की जाती है। इसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शिरकत करते हैं। खासकर महिला श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक रहती है। कथावाचन की समाप्ति पर प्रसाद के रूप में खीर दिया जाता है।

कथा भास्कर आचार्य समदरसी जी ने संबोधन में कहा कि हम श्रद्धालुओं का दायित्व है पवित्र गंगा नदी की पवित्रता बनाये रखने की। घर में पूजा करने के बाद अवशेषों को गंगा में नहीं फेंके। अवशेषों को बालू में गाढ़ दें। मुर्तियों को गंगा नदी में प्रवाह नहीं करें। ऐसा करके मां गंगा को गंदा होने से बचा सकते हैं।

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: