Tuesday 5 July 2016

मीडिया से दूर रहने वाले लोग फंसे



पटना। सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मिली है कि बिहार में1 अप्रैल 2016 से शराब बंद है। किसी को शराब बनाने के लिए लाइसेंस निर्गत नहीं किया जा रहा है। मगर पटना के एक चर्च के पुरोहित फादर जोसेफ को शराब बनाने एवं  पीने का लाइसेंस निर्गत कर दिया गया है। इसको लेकर बिहार में भूचाल मच गया है। सीएम नीतीश कुमार पर दोरंगी नीति चलाने का आरोप लगाया गया है।

बिहार में शराब पर प्रतिबंद है। ख्रीस्त का शरीर और ख्रीस्त का रक्त वाले परम्परा को चालू रखने के लिए ही फादर शराब बनाते हैं। गुलाब की पंखुरियों से शराब बनता है। इसके लिए मघ निषेघ विभाग से फादर जोसेफ लाइसेंस देने की मांग किये थे। उनकी मांग पर लाइसेंस जारी किया गया है। इस पुरोहित के अलावे किसी को शराब बनाने की लाइसेंस नहीं दिया गया है।

फिलवक्त लाइसेंस निर्गत को लेकर पक्ष और विपक्ष साथ-साथ हैं। शराब की छूट पर सत्ता-विपक्ष का सुर एक हो गया है। ऐसे लोगों का कहना है कि पटना के  एक चर्च के  फादर जोसेफ को शराब बनाने का लाइसेंस दिया गया है उसे रद्द कर दिया जाएगा।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: