Sunday 3 July 2016

राज्य मानवाधिकार आयोग स्वतःसंज्ञान लेकर मृतक के परिवार वालों को न्याय दिलवाए


समस्तीपुर की साधनसेवी पिंकी कुमारी की मौत

समस्तीपुर। केन्द्रीय सरकार ने केन्द्रीयकर्मियों को 7वें वेतनमान दे दिया है। 1 जनवरी 2016 से लागू किया गया है। बकाये राशि को 6 माह के अंदर दिया जाएगा। इधर राज्य सरकार के राज्यकर्मी बकाये राशि की मांग को लेकर अनशन करते हैं। उन्हें बकाये राशि के बदले मौत मिल जाती है। राज्य मानवाधिकार आयोग स्वतःसंज्ञान लेकर मृतक के परिवार वालों को न्याय दिलवाए।

हां, यह कैसा समृद्ध बढ़ता बिहार है? इसे विडंबना ही कहा जाए कि एक महिला को अपनी सैलरी के लिए पहले तो अनशन करना पड़ता है और बाद में जान गंवानी पड़ती है। ताजा मामला समस्तीपुर जिले का है। जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ;साक्षरताद्ध के कार्यालय के निकट वेतन भुगतान की मांग को लेकर अनशन कर रही एक महिला प्रदर्शनकारी की आज मौत हो गयी पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि तिरहुत एकेडमी रोड स्थित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी [साक्षरता] के कार्यालय के निकट वेतन भुगतान की मांग को लेकर करीब 40 मुख्य साधन सेवी कर्मी पिछले 28 जून से प्रदर्शन कर रहे हैं अनशन के दौरान मोरबा प्रखंड की मुख्य साधन सेवी पिंकी कुमारी (35) की आज अनशन के तीसरे दिन महिला अनशनकरी पिंकी कुमारी की तबियत अचानक से खराब होने लगी जिसके बाद आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल के डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। जिसके बाद से इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया है। उधर मौत के बाद परिजनों और साक्षरता कर्मियों का जिला साक्षरता कार्यालय के सामने शव के साथ प्रदर्शन और हंगामा जारी है।

आलोक कुमार

मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: