Thursday, 25 August 2016

सब्जी विक्रेताओं से सब्जी वसूल करना ....



पटना। सूबे में कुछ वर्दीधारी पुलिस हैं, जो नाजायज हरकत कर पुलिस महकम्मा को दागदार बनाने में तुले हुए हैं? ट्रक को रोककर वसूली करना, सब्जी विक्रेताओं से सब्जी वसूल करना आदि उल्लेखनीय है। ऐसे नाजायज हरकत करने वाले पुलिस ही उल्टे डांटने पर उतारू हो जाते हैं। हुआ ये कि दीघा थानान्तर्गत तीन पुलिसकर्मी नाजायज ढंग से दीघा सब्जी मंडी से सब्जी बटोर रहे थे। दो पुलिसकर्मी वर्दी में थे और सादा लिवास में था। एक को टोकने से लपककर फरार हो गया। बुर्जुग को टोकने से कहने लगे कि अब तो रिटायरमेंट के कुछ साल ही बचा है। आप अंधे हैं कि खाली पॉलीथिन लेकर चल रहे हैं। दरअसल सादा लिवास और बुर्जुग वर्दीदारी मिलकर सब्जी बटोर रहे थे। जिस समय बुर्जुग को टोका गया तो समय खाली पॉलीथिन पकड़ा था। और कहने लगा कि आलू खरीदने जा रहे हैं। 

माजरा यह है कि दिन के उजाले में दीघा थाना के शह से रोड पर सब्जी मंडी लगायी जाती है। शाम के अंधेरे में सब्जी बटोर ली जाती है। सब्जी नहीं देने वालों को समझाया जाता है कि सुबह में देख लेंगे। इस तरह का सिलसिला जारी है। कई वर्षों से होते आ रहा है।


आलोक कुमारमखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: