कालाहांडी ।कलाहन्डी भारतीय राज्य ओड़िशा का एक जिला है। इसका मुख्यालय कलाहान्डी में स्थित है। उड़ीसा का वर्तमान कालाहांडी जिला प्राचीन काल में दक्षिण कोसल का हिस्सा था। आजादी के बाद इसे उड़ीसा में शामिल कर लिया गया। उत्तर दिशा से यह नवपाडा और बालंगीर, दक्षिण में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और पूर्व में बूध एवं रायगढ़ जिलों से घिरा हुआ है। पूर्वी सीमा पर स्थित भवानीपटना जिला मुख्यालय है। 8197 वर्ग किमी. के क्षेत्रफल में फैले इस जिले में जूनागढ़, करलापट, खरियर, अंपानी, बेलखंडी, योगीमठ और पातालगंगा आदि प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं।कालाहांडी की कुल आबादी करीब 15 लाख 77 हजार है। 14 लाख से ज्यादा लोग ग्रामीण इलाकों में रहते हैं।कालाहांडी में 60 प्रतिशत से ज्यादा परिवार गरीबी रेखा से नीचे हैं।76 प्रतिशत से ज्यादा परिवारों की मासिक आय 500 रू0 से कम है।32 प्रतिशत से ज्यादा परिवारों की आय 250 रू0 से कम है। कालाहांडी में भोजन की भारी कमी है। 40 प्रतिशत बच्चों में पोषक तत्वों सामान्य है। 60 प्रतिशत बच्चों में पोषक तत्वों की कमी है।
एक बार फिर से कालाहांडी चर्चा मेंः जब गरीब दाना मांझी की पत्नी टी0बी0बीमारी से मर जाती है। दाना मांझी के पास पैसा नहीं है कि एम्बुलैंस से शव को घर ले जा सके। वह शव को कंधे पर रखता है और घर की ओर प्रस्थान करता है। उसके साथ बेटी भी है। जो इस दशा पर रो रही है। जब 10 किलोमीटर की दूरी तय कर लेता है। तो कुछ पत्रकारों ने दशा को देकर आलाधिकारियों को फोन कर देते हैं। तब जाकर आलाधिकारी एम्बुलैंस भेजते है। एम्बुलैंस में शव को रखकर 60 किलोमीटर दूर पहुंच पाता है।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment