पटना। सीएम नीतीश कुमार ने घोषणा की थी जिन बच्चों का जन्म बाढ़ के दरम्यान होगा। सरकार लड़की बच्ची को 15 हजार रू0 और लड़का शिशु को 10 हजार रू0 देगी। जो बाढ़ पीड़ितों को नहीं मिल रहा है। ग्राम पंचायत नकटा दियारा क्षेत्र की वार्ड नम्बर-14 की वार्ड सदस्या सविता देवी हैं। इस बाबत वार्ड सदस्य पति सहदेव महतो कहते हैं कि जिन बच्चों का जन्म बाढ़ के दम्यान हुआ था। इनके परिजनों ने पटना सदर के सीओ के नाम आवेदन लिखे। इसके बाद वार्ड सदस्या सविता देवी ने हस्ताक्षर कर मुखिया के पास आवेदन पत्र अग्रसारित कर दी। इसके बाद आवेदन पत्र लेकर परिजन ग्राम पंचायत नकटा दियारा के मुखिया भागीरथ प्रसाद यादव से भी अनुशंसा करवाकर सीओ को दिये हैं। आवेदन पत्र देने के बाद भी बाढ़ के दरम्यान जन्मे बच्चों को घोषित राशि नहीं मिल पा रही है।

एक को छोड़कर किसी ओर को राशि नहीं मिली है। इसको लेकर लोग परेशान हैं।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट, पटना।
No comments:
Post a Comment