पटना। वर्ष
1940 में ‘येसु समाज’ द्वारा स्थापित संत जेवियर हाई स्कूल के प्रेक्षागृह में टेलीफिल्म ‘ क्षमादान’ का प्रीमियर शो प्रदर्शित की गयी। रोम में रहने वाले पोप ने चालू साल को ‘दया का वर्ष’ घोषित किया है। इस टेलीफिल्म का केन्द्र बिन्दु प्यार, क्षमा, त्याग और पापस्वीकार है। जीजस प्रोडक्शन्स एवं अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म सिनेमा एवं टेलीफिल्म की संस्था सिगनीस इंडिया ने टेलीफिल्म ‘क्षमादान’ निर्माणकर रिकाॅड कायम कर दिया है। अभी तक किसी ने ‘ दया का वर्ष’ को आधार बनाकर टेलीफिल्म नहीं बनाये हैं। इसका श्रेय फिल्म के निर्माता-निर्देशक विक्टर फ्रांसिस को जाता है। जो लोकल पेशेवर कलाकारों के सहयोग से जीजस प्रोडक्शन की यह 23 वीं प्रस्तुति है।
कार्यक्रम की शुरूआत किलकारी,बाल भवन, पटना की छात्र-छात्राओं द्वारा प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत किया गया। आगत श्रोताओं और दर्शकों की तालियां बटोरी नृत्यांगनाओं
ने। वहीं कार्यक्रम की संचालिका संध्या ओस्ता एवं विनिता विक्टर ने अपनी वाणी और प्रस्तुति
से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके पश्चात ऐलिश साह, फादर जोनसन, सिस्टर रेम्या
आदि ने मिलकर दीप प्रज्जवलित किया। पत्रकारिता एवं सामाजिक कार्यक्षेत्र में महारत
हासिल करने वाले स्वर्गीय अनिल कुमार साह की तस्वीर पर माल्यापर्ण और पुष्पांजलि अर्पित
किया गया। पुष्पांजलि अर्पित करते समय श्रीमती अनिल कुमार साह विलाप करने लगीं। इसके
बाद टेलीफिल्म ‘ क्षमादान’ का वीडियों लोकापर्ण किया गया।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment