पटना- जीजस प्रोडक्सन एवं अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिनेमा एवं टेलीविजन की संस्था सिगनीस इंडिया के संयुक्त बैनर तले निर्मित टेलीफिल्म ‘‘क्षमादान’’ का प्रीमियर शो 25.09.2016 को स्थानीय संत जेवियर्स हाई स्कूल के प्रेक्षागृह में संध्या 05:00 बजे आयोजित है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथिगण के रूप में डाॅन बास्को एकेडमी, पटना के निदेशक आल्फ्रेड जाॅर्ज डी रोजारियो, इनफंट जीसस स्कूल, पटनासिटी के निदेशक पास्कल पीटर ओस्ता, संत जाॅन एकेडमी, लालगंज, हाजीपुर के निदेशक ए0 वी0 जोश, संत पौल्स हाई स्कूल, पटना के निदेशक एैलिश रफायल साह एवं कुर्जी चर्च के पल्ली पुरोहित फादर जौनसन येसु समाजी ने उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा पटना स्थित मिशनरी संस्थाओं के प्रमुख, पेशेवर कलाकार, निर्माता-निर्देशक, तकनीशियन, संचार माध्यम से जुड़े गणमान्य अतिथिगण एवं युवक-युवतियों को भीआमंत्रित किया गया है। फिल्म के निर्माता-निर्देशक विक्टर फ्रांसिस ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि संत पिता फ्रांसिस ने इस वर्ष को ‘‘दया का वर्ष’’ घोषित किया है। इस फिल्म की कहानी भी इसी विषय पर केंद्रित है। प्यार, क्षमा, त्याग और पापस्वीकार इसका उद्देश्यहै।
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment