Monday, 6 February 2017

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घेराव

 पटना। मंगलवार  7 फरवरी 2017 को 11 बजे दिन में जन अधिकार छात्र परिषद् के द्वारा बीएसएससी परीक्षा का प्रश्न पत्र लिक होने और मुख्यमंत्री के चुप्पी के खिलाफ और परीक्षा रद्द करने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घेराव का कार्यक्रम रखा गया है ! पटना विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से 11 बजे आक्रोश मार्च निकालते हुए मुख्यमंत्री के घेराव के लिए निकलेंगे 
सभी जन अधिकार छात्र परिषद् की साथियों से आग्रह है कि सभी साथी अभी से आम छात्रों के बीच इस लड़ाई का मैसेज पहुचाए और समय से अधिक से अधिक से अधिक संख्या में मुख्यमंत्री के घेराव कार्यक्रम में पहुंचकर मेधावी छात्रों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ मजबूत आवाज के साथ परीक्षा रद्द करने में हम सभी कामयाब हो सके .

आपका भाई - पिंटू यादव 
जन अधिकार छात्र परिषद् 
7070722882


No comments: