मोकामा। । प्रत्येक साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु जाते हैं। इस साल 5 फरवरी 2017 को श्रद्धालु गये। श्रद्धालुओं को देखे कि पटना से मोकामा तक की दूरी पांव-पांव चलकर ही नाप देते हैं। वहीं पश्चिमी मैनपुरा के पूर्व मुखिया भाई धर्मेन्द्र को देखे जो श्रद्धालुओं को ले जाने और ले जाने की व्यवस्था कर देते हैं। एक बार नहीं पूरे 17 बार कर चुके हैं। अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ द्वारा भी व्यवस्था की जाती है। सच में मां मरियम की कृपा है जो अपने पैमाने से कार्य करते चले जाते हैं। फादर एण्ड्रु राज ने नौ दिवसीय प्रार्थना और मिस्सा पूजा का आयोजन पल्लियों में करवाने में सफल हो गये। पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा ने पवित्र अनुष्ठान अर्पित किये। आधुनिक युग के श्रद्धालु सेल्फी लेने में पीछे नहीं रहे। कुल मिलाकर शांतिपूर्ण ढंग से तीर्थयात्रा संपन्न हो गयी।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment