Thursday, 3 March 2022

आम नागरिकों का धरना दिया

पटना. राजधानी पटना में है दीघा घाट.यहां पर अटल पथ फेज 2 के तहत कार्य हो रहा है. अटल पथ फेज 2 के नीचे आम नागरिकों का धरना दिया गया. इस निर्माण में कम से कम 5000 की आबादी का नाला और रास्ता नहीं दिया जा रहा हैं. इसी सवाल को लेकर ही हरिपुर काॅलोनी नामक मुहल्ले के लोग धरना पर बैठे है. जिसका नेतृत्व भाकपा माले कर रहीं हैं. इस इलाके के भाजपा विधायक जनता से मिलने तक नहीं आये. बताया गया कि हरिपुर काॅलोनी के लोग भाजपा मंत्री नितिन नवीन से मिलने कई बार गए पर कोई सुनवाई नहीं हुई. कोई इमरजेंसी हो जायेगी तो एम्बुलेंस कैसे जाएगा! माले नेता शशि यादव ने कहा कि जब तक समस्या हल नहीं होगी तबतक लड़ाई जारी रहेगी.


आलोक कुमार

No comments: