पटना.राजधानी पटना में रेलवे क्रॉसिंग बनाने की मांग को लेकर सैकड़ों लोगों धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.गया रेलखंड के मसौढ़ी के नदवां रेलवे स्टेशन के पास समपार फाटक बनाने की मांग को लेकर अब लोगों का आंदोलन और भी उग्र हो गया है. ग्रामीण रेलवे स्टेशन के नजदीक धरना पर बैठे हैं. लोगों की मांग है कि रेलवे स्टेशन के बगल में समपार फाटक बनाया जाए. समपार फाटक नहीं होने से113 गांव के लोगों का आवागमन बाधित हो गया है.दानापुर रेल मंडल प्रशासन की ओर से इन दिनों अवैध रेलवे क्रॉसिंग बंद किया जा रहा है. इसी क्रम में नदवां रेलवे स्टेशन के बगल में रेलवे क्रांसिंग को बंद कर दिया गया है.
पटना गया रेलखंड के मसौढ़ी में नदवां रेलवे स्टेशन के पास समपार फाटक बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन जारी है.तीसरे और अंतिम दिन भी प्रशासनिक स्तर पर कोई पहल नहीं होने से लोगों में नाराजगी है. आंदोलनकारियों ने अब अपनी मांगों के समर्थन में बुधवार से आमरण अनशन का ऐलान कर दिया है.बुधवार से आमरण अनशन कर दिया है. दरअसल समपार फाटक बनाने की मांग को लेकर नदवां में 3 दिनों से महाधरना चल रहा है. धरना के समर्थन में स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव और विधायक रेखा देवी भी पहुंचे. दोनों नेताओं ने लोकसभा और विधानसभा में उनकी मांग उठाने की बात भी कही थी, लेकिन अभी तक किसी भी स्तर पर प्रशासनिक पहल नहीं होने से नाराज सभी आंदोलनकारियों ने आमरण अनशन करने का ऐलान कर दिया है.
सरकार को चेतावनी दी गयी है. बताया जा रहा है कि कुछ प्रतिनिधियों को पटना डीएम कार्यालय में बातचीत के लिए बुलाया गया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया. वहीं पिछले तीन दिनों से धरने पर बैठे आंदोलनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो आने वाले समय में वे लोग और उग्र आंदोलन करेंगे. आपको बताएं कि समपार फाटक बनाने की मांग 1996 से हो रही है.
अवैध रेलवे क्रॉसिंग को बंद करने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. पटना गया रेलखंड के नदवां रेलवे स्टेशन से सटे अवैध रेलवे क्रॉसिंग को रेलवे प्रशासन ने बंद कर दिया गया है, जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है. ग्रामीणों की मानें तो इस क्रॉसिंग से तकरीबन 113 से अधिक गांव के लोगों का आना जाना रहता है. रेलवे फाटक बंद हो जाने से ना कोई एंबुलेंस जा पा रही है और ना कोई स्कूल के लिए स्कूल बस चल रही है. तकरीबन रेलवे क्रॉसिंग से 8 किलोमीटर दूर तक सैकड़ों गांव हैं. ऐसे में रेलवे फाटक बनाने की मांग को लेकर लोग अब उग्र प्रदर्शन करने को तैयार हैं.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment