बेतिया.विश्वविख्यात येसु समाज के फादर सेराफिन जोन के बड़े भाई सोलोमन जोन का निधन हो गया.वे 70 साल के थे.आज दोपहर में अंतिम सांस ली.अपने पीछे विधवा रीता सोलोमन और पुत्र विवेक सोलोमन को छोड़ गये.कल शुक्रवार 11 मार्च को दोेपहर तीन बजे अंतिम संस्कार होगा.वे पेशे से मैकेनिक थे.
No comments:
Post a Comment