मोतिहारी. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर इंटर व्हील क्लब मोतिहारी लेक टाउन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी, श्री शीर्षत कपिल अशोक, माननीय जिला परिषद अध्यक्ष ,श्रीमती ममता राय, माननीय जिला परिषद उपाध्यक्ष, श्रीमती गीता देवी एवं शहर के वरीय चिकित्सक डॉ स्वाति सिन्हा जी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया .
मौके पर जिलाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि इनरव्हील संस्था के महिलाओं द्वारा सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य किया जा रहा है, जो एक सराहनीय कदम है. उन्होंने सभी महिला कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संस्था के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , नशामुक्ति , बाल कल्याण शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सेवा करके संस्था अपनी ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है.महिलाओं के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य की उन्होंने सराहना की.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment