मोतिहारी. आज मस्कट में मृत व्यक्ति स्वर्गीय राजेश शाह , ग्राम नोनेया, अंचल पहाड़पुर के उत्तराधिकारी मृतक की पत्नी सीता देवी को भारतीय दूतावास मस्कट से प्राप्त अनुग्रह अनुदान की राशि 28 लाख 23 हजार पचास रुपए का चेक जिला नजारत शाखा के तत्वावधान में पूर्वी चम्पारण के जिलाधिकारी, श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा मृतक की पत्नी सीता देवी को किया गया प्रदान.
वहीं दूसरी जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला आपदा प्रबंधन शाखा के तत्वावधान में पीड़ित लाभुक श्री प्रेम शंकर राम , ग्राम दुलमा, प्रखंड मधुबन, को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया.पूर्व में पीड़ित लाभुक को बाढ़ राहत अनुदान की राशि ₹400000 का भुगतान किया जा चुका है.अपर समाहर्ता आपदा ने बताया कि पीड़ित लाभुक को बाढ़ अनुदान अंतर्गत कुल ₹600000 का लाभ दिया जा चुका है.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment