मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले भर में पंचायती राज विभाग अंतर्गत सरकारी योजनाओं के कार्य प्रगति से संबंधित जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई.
समीक्षा के क्रम में उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि नल जल योजना को गंभीरता से लें. छोटी-छोटी कमियों यथा बोरिंग खराब होना, विद्युत की समस्या, पाइप लिंकेज को हर हाल में दुरुस्त करते हुए नल जल योजना से सभी वार्डों को शत प्रतिशत आच्छादित करना सुनिश्चित करें. हर घर तक स्वच्छ जल मुहैया कराएं.ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना को, चिन्हित 51 पंचायतों में समय बद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें.
जिलाधिकारी महोदय ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि है अपने क्षेत्र में माननीय मुखिया एवं वार्ड पार्षद के साथ बैठक कर सरकारी योजनाओं का पर्यवेक्षण एवं क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें.प्रधानमंत्री आवास योजना समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि शतप्रतिशत भुगतान शीघ्र सुनिश्चित की जाए.
जल जीवन हरियाली योजना समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि कुओं का जीर्णाेद्धार, सोख्ता निर्माण, सामुदायिक शौचालय निर्माण, शीघ्र पूर्ण किया जाए.जल शक्ति अभियान अंतर्गत 94 चिन्हित अमृत सरोवर का कार्य पूर्ण करें. समय बद्ध तरीके से वृक्षारोपण सुनिश्चित करें. रेन वाटर हार्वेस्टिंग, रिचार्ज पीट का निर्माण शीघ्र सुनिश्चित करें.गार्जियंस ऑफ चंपारण पुराने वृक्ष की सुरक्षा के लिए आम लोगों में जागरूकता फैलाई जाए.इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, डीपीओ मनरेगा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक आदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment