पटना.ई.डी. द्वारा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व श्री राहुल गांधी जी को लगातार पूछताछ कर परेशान करने एवं पूरे बिहार में भारत सरकार द्वारा अग्निपथ योजना -सेना में संविदा पर 4 वर्ष के लिए बहाली के विरोध में युवाओं के समर्थन में इनकम टैक्स गोलंबर पर पटना महानगर जिला कांग्रेस कमेटी एवं पटना ग्रामीण जिला कांग्रेस-1 के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया.उक्त अवसर पर पटना महानगर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष शशि रंजन ने कहा कि शनिवार 18 जून को सड़क जाम कार्यक्रम किया जाएगा.इसके बाद 19 जून से 25 जून तक प्रखंड स्तर पर पदयात्रा एवं 25 जून से 15 जुलाई तक डोर-टू-डोर कम्पैन कार्यक्रम कर नेशनल हेराल्ड पर ई.डी. द्वारा किये जा रहे पूछताछ को जनता के बीच सार्वजनिक किया जायेगा.उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना पर जनता से आम राय लेकर युवाओं के समर्थन में पटना महानगर कांग्रेस संघर्ष जारी रहेगा.पटना महानगर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष शशि रंजन ने कहा कि केन्द्र सरकार पिछले 8 साल में सबसे युवा देश को बेरोजगारी व अनपढ़ता के अंधकार में झोंका, अर्श से फर्श के आठ वर्ष-गर्त में अर्थव्यवथा, आमदनी नहीं हुई दोगुना, दर्द दिया सौ गुना. शौर्य के नाम पर वोट, सेना के हितों पर चोट, विकास से नहीं नाता, बस नफरत फैलाना आता इन्हीं बातों को केन्द्र सरकार चरितार्थ कर रही है.
पटना ग्रामीण जिला कांग्रेस-1 के अध्यक्ष डा0 आशुतोष शर्मा ने कहा कि पिछले 8 साल में भाजपा सरकार हर स्तर पर विफल साबित हुई है.चाहे वो नोटबंदी,जी.एस.टी., जैसे आर्थिक मसले हों या फिर खेती किसानी से जुड़े किसान बिल का मुद्दा हो, चाहे देश में सामाजिक सौहार्द्र का मसला हो या फिर महिला सुरक्षा का मसला हो. सरकार तमाम मसलो पर फिसड्डी साबित हुई है.आज की मौजूदा सरकार की सबसे बड़ी विफलता विदेश नीति और देश के राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में देखने को मिली. जहां ये अपने पड़ोसी मुल्कों से बेहतर सबंध स्थापित करने में नाकाम रहे वहीं चायना और पाकिस्तान इनको आंख दिखाता रहा.
वहीं बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल के नेतृत्व में पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर नरेंद्र मोदी सरकार की सेना में बहाली के लिए लागू किए जा रहे ‘अग्निपथ‘ कार्यक्रम के विरोध में प्रदर्शन किया.इस नई व्यवस्था में केवल 4 साल की सेवा अवधि की अवसर है.तथा सेवा समाप्त होने के बाद किसी पेंशन का नियम नहीं है.इस मौके पर उपस्थित संवाददाताओं को संबोधित करते हुए श्री पटेल ने कहा की इस नए प्रावधान से न केवल युवाओं के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लगेगा बल्कि हमारी सैन्य शक्ति भी क्षीण होगी. फौज की नौकरी जीविकोपार्जन का साधन मात्र नहीं बल्कि मातृभूमि के लिए बलिदान का शीर्ष भाव है जिसे ये सरकार छिन्न भिन्न करना चाहती हैं. और शायद हमारे राहुल गांधी जी ही लगातार मोदी जी के नापाक मंसूबों पर पानी फेरते रहे हैं इसलिए उन्हें ई.डी. का सम्मन भेजकर परेशान करने की कोशिश को जा रही है, जिसका भी युवा कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है.
उक्त अवसर पर पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना, डा0 आशुतोष शर्मा, शशि रंजन, मुकुल यादव, विकास कुमार झा, साहिल शर्मा,पूनम यादव, दीपक कुमार, शारीकुज्जमा फारूकी उर्फ खुर्रम अंजिष्णु भारती, विशाल यादव, आर्य अंचित के अलावे काफी संख्या में युवा कांग्रेस जन उपस्थित थे.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment