किशनगंज: इस जिले में कोरोना संक्रमण का मामला फिर तेजी से बढ़ रहा है. गुरुवार को जिले में संक्रमण के 16 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 45 हो गयी है. संक्रमित शेष मरीज होम आइसोलेशन में इलाजरत हैं. बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिले में कोरोना संबंधी जांच व टीकाकरण में तेजी लाने की कवायद जारी है. निर्धारित डोज से वंचितों के टीकाकरण के लिये कर्मी चिह्नित लाभुकों के घर पहुंच रहे हैं.
वहीं समय-समय पर विशेष अभियान संचालित करते हुए अधिक से अधिक लोगों के टीकाकरण का प्रयास भी जिले में जारी है. इधर बचाव संबंधी उपायों की मजबूती को लेकर विभागीय प्रयास भी तेज हो चुका है. इसी क्रम में गुरुवार को जिले में संचालित विशेष टीकाकरण अभियान में निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति को लेकर स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी पूरे दिन वंचितों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने के प्रयास में जुटे रहे. अभियान के तहत शाम 04 बजे तक लगभग 11 हजार लोगों को टीकाकृत किये जाने की जानकारी है. अभियान के सफल संचालन को लेकर प्रखंडवार जिलास्तर से अभियान के अनुश्रवण व निरीक्षण के लिये अधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये थे.
कोविड टीकाकरण महा-अभियान की सफलता के लिए डीएम ने आभार प्रकट किया.जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने जिला वासियों से कोविड टीकाकरण महा-अभियान की सफलता के लिए आभार व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि समाज को कोरोना के चौथी लहर से सुरक्षित रखने का एक मात्र उपाय टीकाकरण है. इसलिए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाए. एक अधूरा दो से टीकाकरण के पूर्ण होने का संदेश विभागीय अधिकारी व कर्मी जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास में जुटे हैं. उन्होंने सामूहिक सहयोग से अभियान के शतप्रतिशत सफलता का महत्व बताया और इससे समाज का और प्रशासन दोनों को ही लाभ होने की बात कही. उन्होंने कहा कि यदि समाज के लोग सुरक्षित रहेंगे तो उनके बीच काम करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मी भी सुरक्षित रहेंगे. साथ ही सभी टीकाकर्मी, चिकित्सक, पारामेडिकल स्टाफ तथा आपरेटर, जिला स्वास्थ्य समिति के चिकित्सक एवं कर्मी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित यूनिसेफ, केयर इंडिया, विश्व स्वास्थ्य संगठन व अन्य सहायक संगठनों के प्रतिनिधियों से इस कार्य में अपना पूरा सहयोग देने के लिए आभार प्रकट किया.सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया कि टीकाकरण संक्रमण के खतरों से बचाव का आसान जरिया है. सरकार द्वारा हर आयु वर्ग के लोगों को निःशुल्क टीका का निर्धारित डोज लगाया जा रहा है. टीकाकरण की प्रक्रिया को सुलभ बनाने के लिये विभिन्न स्तरों पर जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं. हर घर दस्तक अभियान में योग्य लाभुकों के घर पहुंच कर टीकाकर्मी वंचितों को टीकाकृत करने के प्रयास में जुटे हैं. जो बेहद कारगर साबित हो रहा है.जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवन्द्र कुमार ने बताया कि जिले में निर्धारित लक्ष्य 13.60 लाख लाभुकों में 12.27 लाख लाभुक टीका का पहला डोज ले चुके हैं. वहीं टीके के दूसरे डोज के योग्य 11.83 लाख लाभुकों में 10.70 लाख लाभुक ने दूसरी डोज का टीका लिया है. 12 से 14 साल के 95566 हजार लाभुकों के निर्धारित लक्ष्य की तुलना में 80 हजार 546 लाभुक ने टीका का पहला व दूसरे डोज के योग्य 86 हजार लाभुकों में 80 हजार 546 लाभुक ने टीका का दूसरा डोज लिया है. इसी तरह प्रीकॉशन डोज के लाभार्थी की संख्या जिले में 85 हजार से अधिक है.
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि पूर्व में जिले में संचालित पल्स पोलियो अभियान के क्रम में आशा, एएनएम व संबंधित क्षेत्र की सेविका के माध्यम से क्षेत्र में टीकाकरण से वंचितों की सूची तैयार की गयी है.और हर घर दस्तक कार्यक्रम भी जारी है इसके आधार पर स्वास्थ्य कर्मी वंचितों के घर पहुंच कर उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराने के प्रयास में जुटे है. वैसे इलाके जहां लोगों में अब भी टीकाकरण को लेकर हिचकिचाहट है.वहां तत्काल रेपिड रिस्पोंस टीम पहुंच कर लोगों को समझा कर टीकाकरण के लिये राजी करने के प्रयास में जुटी है.आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment