*जिले के सुदूर मधुबनी प्रखंड के तमकुहाँ में ग्रामीण विकास शिविर लगाया गया. इस शिविर से सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए.ग्रामीण विकास शिविर के माध्यम से ग्रामीणों के विभिन्न मामलों का निष्पादन हुआ.दर्जनों लोगों की समस्याओं से जिलाधिकारी हुए अवगत, नियमानुकूल तरीके से अविलंब समस्याओं को निष्पादित कराने का निर्देश.इंदिरा आवास में रुपये लेने की शिकायत पर वार्ड सदस्य पर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश.जिलाधिकारी द्वारा फीता काटकर ग्रामीण विकास शिविर का किया गया विधिवत उद्घाटन.सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रत्येक लाभुकों को समयबद्ध तरीके से आसानी से दिलाने के लिए किया जा रहा है मिशन मोड में कार्य...
बेतिया: सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय जनता को सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने, स्थानीय स्तर पर प्रशासन की सभी इकाईयों के माध्यम से सरकारी सेवाओं का लाभ पहुंचाने एवं जन शिकायतों को दूर करने के लिए आज बगहा अनुमंडल अंतर्गत मधुबनी प्रखण्ड के ग्राम पंचायत राज तमकुहाँ के राजकीय उ0 मा0 विद्यालय, तमकुहाँ में ‘आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम‘ के तहत ग्रामीण विकास शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. इस शिविर के माध्यम से सैकड़ों निवासियों को लाभ पहुँचाया गया.जिलाधिकारी, पश्चिमी चम्पारण, बेतिया, श्री कुंदन कुमार द्वारा फीता काटकर ग्रामीण विकास शिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया. तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा, राजस्व विभाग, आपूर्ति विभाग, पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग आदि विभागों द्वारा लगाए गए शिविरों का मुआयना किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों, कर्मियों एवं लाभुकों से विभिन्न योजनाओं आदि की जानकारी ली गयी.ग्रामीण विकास शिविर में स्वास्थ्य के 411, कोविड टीका के 60, कोविड जाँच के 378, ब्लड टेस्ट के 102, कृषि के 09, शिक्षा के 02,आवास योजना के 54, सामाजिक सुरक्षा के 25, जन्म-मृत्यु के 02, अंचल कार्यालय के 17, मनरेगा के 17, मातृ वंदना के 04 कन्या सुरक्षा के 01,राशन कार्ड के 28, पशुपालन के 40, पशुपालक दवा वितरण के 114, बिजली के 20 मामलों का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन किया गया.इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर पहुँचे ग्रामीणों वीरेंद्र मद्देशिया, छविलाल बैठा, हरिमोहन प्रसाद सिंह, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, रामभरोस कुशवाहा, कैफ अंसारी, रमाशंकर यादव, संगीता देवी, फूल कुमारी, विनोद राम, वंशी खटिक, कुसमी देवी, फुलवा देवी, फूलमती देवी, बंधु राम आदि को जिलाधिकारी ने सुना और समस्याओं का निष्पादन कराया तथा कुछ मामलों का निष्पादन नियमानुकूल तरीके से अविलंब कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया.
इंदिरा आवास की शिकायत लेकर पहुँची फुलवा देवी ने बताया कि वह बैरवा बाजार मुशहरी की रहने वाली है. उसे रहने के लिए पक्का मकान नहीं है. वार्ड सदस्य रमेश हरिजन द्वारा इंदिरा आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए 10 हजार रुपया भी ले लिया गया है. जिलाधिकारी द्वारा इसे अत्यंत गंभीरता से लिया गया और एसएचओ को तुरंत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया. साथ ही बीडीओ को निर्देश दिया गया कि उक्त फरियादी की समस्या का निराकरण कराना सुनिश्चित किया जाय.शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से बातचीत के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र में जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर ग्रामीण विकास शिविर का आयोजन किया गया है. स्थानीय प्रशासन द्वारा लगातार इस क्षेत्र की समस्याओं को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक लाभुकों को समयबद्ध तरीके से आसानी से मिल जाया करे, इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामीण विकास शिविर इसका उदाहरण है. ऐसे कई शिविर लगाकर यहाँ के सभी लाभुकों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इस दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है.
इस दौरान जिलाधिकारी से स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मिले और अपनी-अपनी बातों को रखा. सभी जनप्रतिनिधि काफी खुश थे और जिलाधिकारी के आगमन को लेकर उन्हें धन्यवाद दिया. जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों से विद्यालय संचालन सहित अन्य विषयों से संबंधित फीडबैक लिया. उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधिगण बच्चों, युवाओं के लिए बेहतर प्रयास करें ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके. उन्होंने कहा कि अपने-अपने पंचायत को बेस्ट बनाएं, आदर्श पंचायत बनाएं.इससे पंचायत के विकास के साथ-साथ प्रखंड, जिला, राज्य और देश का विकास होगा.
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, श्री अनिल राय, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, श्री मो0 इमरान, विशेष कार्य पदाधिकारी, श्री वैद्यनाथ प्रसाद सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment