Wednesday 20 July 2022

विद्यालय भवन निर्माण करने के लिए भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश


बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिले में प्रधान सचिव, उर्जा विभाग-सह-प्रभारी सचिव  आकर जलापूर्ति एवं अन्य विकासात्मक कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया.जलापूर्ति के लिए पानी टंकी की क्षमता बढ़ाने, सड़क को दुरूस्त करने, विद्यालय भवन निर्माण करने के लिए भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

श्री संजीव हंस, प्रधान सचिव, उर्जा विभाग, बिहार-सह-प्रभारी सचिव, पश्चिम चम्पारण द्वारा आज जिले में जलापूर्ति तथा अन्य विकासात्मक कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.

निरीक्षण के क्रम में प्रधान सचिव, उर्जा विभाग, बिहार-सह-प्रभारी सचिव मझौलिया प्रखंड के जौकटिया पंचायत पहुंचे, जहां उप स्वास्थ्य केन्द्र, नईडीह, उच्च माध्यमिक विद्यालय, जौकटिया, जलापूर्ति आदि का निरीक्षण किये. साथ ही वार्ड नंबर-19 अवस्थित महादलित बस्ती में भ्रमण कर विकासात्मक कार्यों का जायजा लिये तथा ग्रामीणों से बातचीत किये. निरीक्षण के क्रम में सड़क की स्थिति सही नहीं पायी गयी. ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को सड़कों को तुरंत ठीक कराने के लिए निर्देशित किया गया.

उपस्वास्थ्य केन्द्र, नईडीह के निरीक्षण के दौरान डॉक्टर, एएनएम सहित अन्य कर्मी उपस्थित पाये गये. एएनएम द्वारा कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए लाभुकों को प्रिकॉशन डोज दिया जा रहा था. एएनएम द्वारा बताया गया कि आज 14 बच्चों को नियमित टीकाकरण से लाभान्वित किया गया है. ग्रामीणों द्वारा प्रधान सचिव महोदय से कहा गया कि उप स्वास्थ्य केन्द्र पर डॉक्टर विकली आते हैं, जिससे मरीजों को कभी-कभार परेशानी झेलनी पड़ती है. यहां पर प्रत्येक दिन डॉक्टर की उपस्थिति रहे, इसके लिए व्यवस्था की जाय.

प्रधान सचिव महोदय ने उच्च माध्यमिक विद्यालय, जौकटिया के निरीक्षण के क्रम में उपस्थित शिक्षकों, छात्र-छात्राओं तथा ग्रामीणों से विद्यालय के पठन-पाठन आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त की. उन्होंने शिक्षकों से कहा कि प्रत्येक दिन विद्यालय में शत-प्रतिशत शिक्षकों की उपस्थिति रहनी चाहिए तथा शिक्षक बच्चों को गुणवतापूर्ण शिक्षा प्रदान करें. साथ ही सरकार द्वारा दी जानी वाली विभिन्न सुविधाएं छात्र-छात्राओं को ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय. पृच्छा के क्रम में यह ज्ञात हुआ कि विद्यालय उत्क्रमित हो गया है परंतु भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण नहीं हो सका है. प्रधान सचिव महोदय द्वारा विद्यालय में वर्ग कक्ष निर्माण के लिए भूमि की व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया.

जौकटिया पंचायत के वार्ड नंबर-19 अवस्थित महादलित बस्ती में भ्रमण के दौरान प्रधान सचिव महोदय द्वारा हर घर नल का जल योजना का गहनता से निरीक्षण किया गया. यहां जलापूर्ति व्यवस्था सुचारू पायी गयी. जलापूर्ति योजना का रख-रखाव करने वालों से प्रधान सचिव महोदय ने कहा कि नल-जल योजना के टंकी का पानी ओवर फ्लो होकर नीचे नहीं गिरे, इसके लिए कारगर व्यवस्था की जाय. महादलित बस्ती के ग्रामीणों ने प्रधान सचिव महोदय से कहा कि यहां पर पांच हजार लीटर वाला अतिरिक्त पानी टंकी की आवश्यकता है. प्रधान सचिव महोदय द्वारा अविलंब पानी टंकी की क्षमता बढ़ाने का निर्देश दिया गया.

उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री, बिहार, श्री नीतीश कुमार जी द्वारा एरिगेशन के डेडिकेटेड फीडर से लगातार 16 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति (प्रातः 05.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक) करने के लिए निर्देशित किया गया है ताकि कृषकों को सिंचाई के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा. उन्होंने जिले के सभी विद्युत कार्यपालक अभियंताओं को अविलंब इसके लिए कारगर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया.

इस अवसर पर जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री अनिल राय, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, श्री मनीष कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्री रवि प्रकाश, श्री सुजीत बरनवाल, कार्यपालक अभियंता, विद्युत, श्री मनीष शाक्या आदि उपस्थित रहे.


आलोक कुमार

No comments: