जीजस क्राइस्ट फैमिली वाट्स ऐप के एडवीन थे.बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा पटना महानगर के सचिव थे.पैर टूट जाने से उभरने के बाद बेतिया गए थे.यह उनकी सांसारिक अंतिम यात्रा थी.निधन का कारण हार्ट अटैक बताया गया.अंतिम सांस घर पर ही ली. वे 45 वर्ष के थे.अपने पीछे विधवा और एक लड़का को छोड़ गए.
अल्पसंख्यक मोर्चा के राजन क्लेमेंट साह को विश्वास ही नहीं हो रहा था.कारण कि उनके साथ बेतिया गए और वापस पटना लौटे.यह विधि का विधान ही है.सभी को यकीन करना ही होगा. पवित्र बाइबल में उल्लेख है कि हरदम तैयार रहो,कब प्रभु के पास से बुलाया आ जाए.
पटना महानगर सचिव संजय पीटर के निधन की खबर सुनकर दीघा विधानसभा के विधायक डॉ संजीव चौरसिया पहुंचे.मौजूद थे.भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तूफैल कादरी भी पहुंचे.आसपास के लोग भी दुखभरी खबर सुनकर भागे भागे फेयरफील्ड कॉलोनी,दीघा पहुंचे.सभी मातमपुर्सी करने संजय पीटर के आवास में आए.भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजन क्लेमेंट साह व्यवस्था में जुट गए.कुर्जी पल्ली के प्रधान पल्ली पुरोहित फादर पायस प्रशांत माइकल ओस्ता आकर पवित्र जल का छिड़काव कर प्रार्थना की.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment