Saturday, 24 September 2022

प्रत्याशियों को 25 सितंबर को चुनाव चिन्ह मिलेगा

पटना.पहले चरण के चुनाव के लिए के लिए स्क्रूटनी 21 सितंबर तक हुई. नामांकन वापसी की प्रक्रिया 22 से 24 सितंबर तक चली. प्रत्याशियों को 25 सितंबर को चुनाव चिन्ह मिलेगा. 10 अक्टूबर को मतदान और 12 अक्टूबर को मतगणना होगी.

बिहार नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन की तिथि समाप्त हो चुकी है.बिहार में पहले चरण के नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया सोमवार की शाम को समाप्त हो गयी. इस चरण के लिए 156 नगर निकायों में चुनाव होना है.इस चरण के लिए 10 से 19 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए गए. इस चरण में 37 जिलों में 68 नगर परिषद व 88 नगर पंचायतों के पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षद पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल हुए.कुल पद 1527 पदों के लिए 5499 नामांकन पत्र दाखिल हुए.

बिहार में नगर पंचायत की कुल पद संख्या 1527 है. इसमें पार्षद - 1351, उप मुख्य पार्षद-88, मुख्य पार्षद-88 है. यहां पर कुल नामांकन दाखिल 5499 हुए है. पार्षद-4386, उप मुख्य पार्षद- 495, मुख्य पार्षद- 618 है. नगर परिषद की कुल पद संख्या 2131 है. यहां पर पार्षद-1995, उप मुख्य पार्षद- 68, मुख्य पार्षद- 68 है.कुल नामांकन दाखिल 162 हुए है.यहां पर पार्षद-133, उप मुख्य पार्षद- 13, मुख्य पार्षद- 16 है.10 अक्टूबर को चुनाव होगा.

बिहार नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन की तिथि समाप्त हो चुकी है. 10 सितंबर से 19 सितंबर तक प्रथम चरण के नामांकन की तारीख थी. पटना जिले में प्रथम चरण के दौरान 10 नगर परिषद और दो नगर पंचायत में 10 अक्टूबर को चुनाव होना है. पटना जिले में कुल 1915 प्रत्याशियों ने प्रथम चरण में नामांकन किया है. इसमें मुख्य पार्षद के लिए 174 प्रत्याशियों ने नामांकन किया जबकि उप मुख्य पार्षद के लिए 142 और वार्ड पार्षद के लिए पूरे जिले में 1599 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा भरा है.

पटना के संपतचक में इस बार नगर परिषद का गठन किया गया है. यह पहली बार नगर परिषद का चुनाव होगा. संपतचक में कुल 31 वार्ड बनाए गए हैं जिसमें पूरे पटना जिले में सबसे अधिक 207 प्रत्याशियों ने वार्ड पार्षद के लिए नामांकन किया है. सबसे कम फतुहा नगर परिषद में 74 प्रत्याशियों ने वार्ड पार्षद में नामांकन किया है. मुख्य पार्षद के लिए सबसे अधिक मसौढ़ी नगर परिषद में 25 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. वहीं मुख्य पार्षद में सबसे कम फुलवारी शरीफ में आठ प्रत्याशियों ने नामांकन किया. उप मुख्य पार्षद में सबसे अधिक बिहटा नगर परिषद में 18 प्रत्याशियों ने नामांकन किया तो सबसे कम मोकामा नगर परिषद में पांच प्रत्याशियों ने नामांकन किया है.

आलोक कुमार


No comments: