Friday, 23 September 2022

अन्य भावी प्रत्याशियों का होश फाख्ता

 

पटना.आज पटना नगर निगम की निवर्तमान डिप्टी मेयर सह वार्ड नंबर-22 सी की वार्ड पार्षद रजनी देवी ने मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल किया.पटना नगर निगम में 75 वार्ड है. इन 75 वार्ड के समर्थन मेयर पद की भावी प्रत्याशी रजनी देवी के नामांकन समारोह में भाग लेने आए.तब यह दर्शा गया कि रजनी देवी केवल दीघा तक ही सीमित नहीं है.इस तरह का जुटान होने से मेयर पद के अन्य भावी प्रत्याशियों का होश फाख्ता हो गया.

पूर्व निर्धारित तिथि 23 सितंबर को सभी जगहों के समर्थक ब्रजकिशोर स्मारक में आए.यहां से आकर्षक जुलूस नामांकन स्थल की ओर बढ़ा.इसके पहले सभी जगहों में जाकर जनसम्पर्क कर आशीर्वाद मांगा गया.

आज नामांकन समारोह में शामिल हजारों समर्थकों ने एक स्वर से रजनी देवी का गुणगान करते रहे. महामारी कोरोना के पूर्व से ही रजनी देवी और उनके प्रतिनिधि पप्पू राय काम करते रहे है.किसी ने कहा कि अल्पसंख्यक कब्रिस्तान में मिट्टी भरने में सहायता दिए. आज पूरी तरह से राजधानी पटना रजनी देवी के समर्थकों से पट गया था.वहीं आज वार्ड नम्बर-22 बी

से रीता देवी ने भी नामांकन दाखिल किया.

नामांकन की समीक्षा की तिथि 25 से 26 सितंबर तक है. वहीं नाम वापसी की अंतिम तिथि 27 से 29 सितंबर है. चुनाव चिह्न 30 सितंबर को मिलेगा. इसके बाद दूसरे चरण के मतदान 20 अक्टूबर काे है. सुबह सात बजे से शाम के पांच बजे तक मतदान होगा.पहले मतदान करम,तब जलपान करम..की नीति पर चलना है.मतदान से कोई मां-बाप छूटे नहीं,कोई भइया-भौजी रूठे नहीं..एक-एक को मतदान करना ही है.
इस बार एक वोटर मेयर ,डिप्टी मेयर और वार्ड कॉसिलर (पार्षद) तीन लोगों का भाग्योदय करेंगे.

आलोक कुमार


No comments: