Monday 26 September 2022

संगठन विस्तार एवं संगठन के मजबूती सम्बन्धी दिशा-निर्देश:राष्ट्रीय अध्यक्ष

 


पटना. आज कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पटना में पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टेन अजय यादव ने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा विभाग के अध्यक्ष अनुराग चंदन समेत बिहार ओबीसी विभाग के सभी वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. सभी पिछड़े वर्ग के नेताओं की बातों को गंभीरता से सुना. जिसमें कांग्रेस के बिहार में कमजोर होने के कारण तथा कांग्रेस का पिछड़ा वर्ग विभाग को नजर अंदाज कर चलने की बातें सामने आयी.

कैप्टेन साहब ने संगठन विस्तार एवं संगठन के मजबूती सम्बन्धी दिशा-निर्देश सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को दी.उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रहे ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ बीजेपी की भारत तोड़ने की मानसिकता पर भारी पड़ गई है.जिससे बीजेपी घबराई हुई है. बीजेपी के साम्प्रदायिक राजनीति, फासीवादी राजनीति को समाप्त करने के लिए विपक्ष एकजुट हो रहा है.

बिहार प्रदेश पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा विभाग के अध्यक्ष अनुराग चंदन की अध्यक्षता में एक दिवसीय सम्मेलन सफल रहा. कार्यक्रम की सफलता के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अनुराग चंदन को बधाई दी. और कार्यक्रम के संचालन में मुख्य भूमिका निभा रहे डा0 गौतम कुमार एवं उदय चन्द्रवंशी को भी बधाई दिए.

ओबीसी के राष्ट्रीय संयोजक राजकिशोर बारी ने बूथ स्तर तक पिछड़ा विभाग को मजबूत करने की बात कही. प्रदेश अध्यक्ष अनुराग चंदन ने कहा कि सांगठनिक प्रक्रिया पूरी होने पर पिछड़ा वर्ग विभाग का बड़ा कार्यक्रम होगा.

 बैठक में प्रदेश एवं जिला के  पदाधिकारियों में कैलाश पाल, कपिलदेव प्रसाद यादव, शशि यादव, विकास वर्मा, दिलीप सिंह, रूपम यादव, बाल्मिकी यादव, रामस्वार्थ साहू, गुंजन पटेल, गरीब दास, जितेन्द्र ठाकुर, मिन्नत रहमानी, रामप्रीत राय, रामसेवक प्रसाद कुशवाहा, शेरा चन्द्रवंशी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.


आलोक कुमार

No comments: