Tuesday 27 September 2022

सम्मानित फार्मासिस्टो ने आसन्न का शोभा बढ़ाया

पटना. विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी राजकीय फार्मेसी संस्थान अगम कुआं पटना में डिप्लोमा फार्मासिस्ट ऑर्गनाइजेशन छात्र संघ बिहार के द्वारा कार्यक्रम बेहद धूमधाम के साथ मनाया गया.


बिहार के प्रसिद्ध समाजसेवी और फार्मेसी के शुभचिंतक विकास चंद्रा गुड्डू बाबा, पूर्व प्राचार्य डॉक्टर शैलेंद्र कुमार, कोल इंडिया फार्मासिस्ट संगठन के सचिव राजू जी पटना के, पटना हाई कोर्ट के सीनियर वकील शशि भूषण, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सचिव चमरू प्रसाद बॉस एवं अन्य सम्मानित फार्मासिस्टो ने आसन का शोभा बढ़ाया.

कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेना था और छात्रों ने भी बेहद उत्साह के साथ विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया एवं पुरस्कार भी अर्जित किया फार्मेसी प्रश्नोत्तरी में राहुल कुमार को प्रथम पुरस्कार दिया गया. वहीं सबसे अच्छी रंगोली बनाने के लिए अमन गौतम को पुरस्कृत किया गया. पेंटिंग एवं प्रोजेक्ट कार्य के लिए भी प्रथम पुरस्कार दिए गए तथा अन्य गतिविधियों जैसे की स्पीच वगैरह में भी पुरस्कार दिए गए हैं.

कार्यक्रम में मुख्यतः दिनभर फार्मासिस्ट योगदान और समर्पण की बात हुई एक फार्मासिस्ट दवा बनाने से लेकर अनुसंधान तक किस प्रकार से समाज की सेवा करता है इस विषय पर भी चर्चा हुआ मंच का संचालन राजनाथ जी ने किया कार्यक्रम में सीनियर फार्मासिस्ट शाहिद ,जितेंद्र, नीलकमल ने भी अपने मंतव्य रखें.

अंततः कार्यक्रम सफल रहा और कार्यक्रम सफल बनाने में डिप्लोमा फार्मासिस्ट ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार चौधरी का विशेष सहयोग रहा.मुख्य रूप से बेरोजगार फार्मासिस्ट एवं फार्मेसी छात्रों द्वारा कार्यक्रम को बेहद आकर्षक बनाया गया. इस 1 दिन के कार्यक्रम के लिए बहुत कड़ी मेहनत की गई थी. जिसके


लिए आयोजन समिति के सभी सदस्य को बेहद धन्यवाद देना चाहता हूं .तथा उन लोगों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जो उन्होंने आर्थिक सहयोग किया कार्यक्रम बेहद आकर्षक हुआ और सभी लोग बेहद खुश थे और जो लोग फार्मेसी और फार्मासिस्ट की प्रतिभा पर सवाल उठाते हैं. उनके मुंह पर यह कार्यक्रम एक तमाचा था. आप लोग थोड़ा सा और स्किल डेवलप कीजिए ताकि हम और अच्छा कर सके ताकि हम गर्व से कह सकें.


आलोक कुमार


No comments: