नालंदा.इस जिले में लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत द्वितीय अपील वादों की सुनवाई की गयी.कुल 06 वादों को निष्पादित किया गया.जिला पदाधिकारी नालंदा श्री शशांक शुभंकर द्वारा लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत द्वितीय अपील वादों की सुनवाई की गई.आवास योजना के लाभ से संबंधित,पेयजल तथा गली-नली से संबंधित,वैक्सीनेशन कार्य के भुगतान से संबंधित सहित कुल 06 अपील वादों की सुनवाई की गई.कई मामलों में वरीय पदाधिकारी द्वारा जांच के आदेश दिए गए.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment