पूर्व की भांति इस वर्ष भी रसलपुर स्कूल के प्रांगण में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किए जाने की सूचना आयोजन समिति के द्वारा दी गई. आयोजन समिति के द्वारा बताया गया कि यहां पर लगभग चालीस से पचास हजार लोगों की भीड़ होती है. इस अवसर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाने की आवश्यकता है.अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि स्थल का पूरी तरह से मुआयना कर संवेदनशील रास्तों भीड़भाड़ वाली जगहों के वस्तु स्थिति के बारे में जानकारी दे ताकि दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा सके.
आयोजन समिति को सुझाव दिया गया कि जलाए जाने वाले पुतले के चारों तरफ लगभग 30 से 40 फीट की दूरी बनाकर मजबूत बैरिकेटिंग करें ताकि किसी भी अवस्था में भीड़ को नियंत्रित किया जा सके एवं आवश्यकता पड़ने पर हटाया जा सके. निरीक्षण के समय अंचलाधिकारी मानपुर अनुज कुमार एवं थाना अध्यक्ष मुफस्सिल कुंदन कुमार भी उपस्थित थे.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment