Thursday, 29 September 2022

रामनगर अंचल क्षेत्र के लोग अवर निबंधन कार्यालय में जमीन का निबंधन करा सकेंगे

 अवर निबंधन कार्यालय, लौरिया हुआ फंक्शनल, जमीन रजिस्ट्री कराने वाले क्रेता एवं विक्रेता को होगी सहूलियत.जिलाधिकारी द्वारा स्वयं दस्तावेजों का किया गया निबंधन, क्रेता एवं विक्रेता से की गयी पूछताछ.अवर निबंधन पदाधिकारी को शटल सेवा सुचारू करने का निर्देश..


लौरिया. जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया, श्री कुंदन कुमार द्वारा अवर निबंधन कार्यालय, लौरिया का आज विधिवत शुभारंभ किया गया. अवर निबंधन कार्यालय के लौरिया में फंक्शनल हो जाने के उपरांत जमीन रजिस्ट्री कराने वाले क्रेताओं और विक्रेताओं को काफी सहूलियत होगी. अवर निबंधन कार्यालय, लौरिया पूर्णतः कम्प्यूटरीकृत है. साथ ही ई-स्टाम्प काउंटर भी कार्यरत है. लौरिया, योगापट्टी एवं रामनगर अंचल क्षेत्र के लोग अवर निबंधन कार्यालय में जमीन का निबंधन करा सकेंगे.


अवर निबंधन कार्यालय का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी द्वारा स्वयं दस्तावेज का निबंधन किया गया. क्रेता कटैया, लौरिया निवासी रामसकल राम द्वारा फुलवरिया, लौरिया निवासी नागेन्द्र साह को 02 कट्ठा जमीन विक्रय किया गया. जिलाधिकारी द्वारा क्रेता एवं विक्रेता से पूछताछ की गयी तथा जमीन निबंधन के उपरांत क्रेता एवं विक्रेता को दस्तावेज वापस किया गया.

तदुपरांत जिलाधिकारी द्वारा कम्प्यूटर कक्ष, इजलास, पदाधिकारी एवं कर्मी कक्ष, द नेशनल कॉपरेटिव बैंक की शाखा का निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए पूर्ण पारदर्शी तरीके से जमीन का निबंधन कराना सुनिश्चित किया जाए.उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा शुरू की गयी शटल सुविधा से लोगों को लाभान्वित किया जाए. शटल सेवा का सुचारू संचालन अनिवार्य है ताकि क्रेता एवं विक्रेता को निबंधन कार्यालय आने में सहूलियत हो सके. शटल सेवा का रूट निर्धारित करते हुए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाय.


इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी, दीक्षित, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, एसडीएम, बगहा, श्री दीपक कुमार मिश्रा, वरीय उप समाहर्ता, श्री रवि प्रकाश, जिला अवर निबंधन पदाधिकारी, श्री अमरेन्द्र कुमार, अवर निबंधन पदाधिकारी, लौरिया, श्री केशव राज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

आलोक कुमार


No comments: