Monday 3 October 2022

फेयर फील्ड कॉलोनी की जर्जर सड़क को जल्द बनवाने का आग्रह: एस.के.लॉरेंस

 


अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के द्वारा नगर निगम पटना में सूचीबद्ध फेयर फील्ड कॉलोनी की जर्जर सड़क  को जल्द बनवाने के सन्दर्भ में उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री जी को आवेदन...


अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ,पटना के महासचिव एस.के.लॉरेंस का खुला पत्र



सेवा में,

उप मुख्यमंत्री ,

बिहार सरकार,

पटना।

विषय- बिहार सरकार में उप मुख्यमंत्री  का पद ग्रहण करने तथा पथ निर्माण विभाग की जिम्मेदारी लेने के  सम्बन्ध में आपको बधाई एवं शुभकामनाएं.साथ ही फेयर फील्ड कॉलोनी,दीघा,वार्ड 22 ए की सड़क को बनाने के लिये सरकार द्वारा आदेश पारित सड़क को जल्द बनाने के  सम्बन्ध में.

महोदय,

पुनः बिहार सरकार में उप मुख्यमंत्री  पद ग्रहण करने के सम्बन्ध में आपको मेरे तथा ईसाई समुदाय की तरफ से बधाई एवं शुभकामनाएं.हमारे ईसाई समुदाय के लोग महसूस कर रहे हैं कि वर्तमान में बिहार में जो नए महागठबंधन की सरकार बनी है,वह एक धर्मनिरपेक्ष सरकार है.अतः समुदाय के लोगों को उम्मीद है जिस तरह कुछ वर्षों में धर्म के नाम पर बिहार में कई जगह ईसाई समुदाय के लोग झूठे इल्जाम के तहत प्रताड़ित किये जा रहे हैं,उस पर इस नई सरकार द्वारा पूर्ण रूप से रोक लगाया जाएगा.

ईसाई समुदाय का काफी समय से लम्बित कुछ मुद्धों के जल्द समाधान के तहत एक मुख्य मुद्धा फेयर फील्ड कॉलोनी,दीघा,पटना,वार्ड 22 ए के वर्षों से उपेक्षित जर्जर सड़क को नए सिरे से बनाने का है।इस सन्दर्भ में अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ,पटना तथा फेयर फील्ड कॉलोनी के कुछ गणमान्य लोगों द्वारा एक आवेदन दिया गया था.जिसे बनाने के लिये इस क्षेत्र के वार्ड पार्षद के द्वारा अनुशंसा पत्र नगर निगम पटना को प्रस्तुत किया गया था तथा क्षेत्र के विधायक महोदय द्वारा मेरे तथा कॉलोनी के कुछ गण मान्य लोगों के आवेदन को याचिका के जरिये सदन में प्रस्तुत कर पारित कराया गया था.जिसे 2021में इस सड़क को बनाने के लिये नगर निगम पटना में सूचीबद्ध (दर्ज) कर इसे बनाने की घोषणा की गई थी.इसके तहत सम्बन्धित प्रतिनिधियों से जल्द बनवाने का अनुरोध भी किया गया था.परंतु अभी तक यह सड़क नहीं बनाई जा सकी है.

जैसा की यह जानकारी मिली थी कि इस सड़क को अब पथ निर्माण विभाग, पटना के द्वारा बनाये जाने की योजना है.चूंकि यह विभाग आपके अधीन है.अत: आपसे आग्रह है कि प्राथमिकता के तौर पर इस सड़क को जल्द से जल्द बनवाने की कृपा करें.इसके लिये इस कॉलोनी के लोग तथा ईसाई समुदाय आपका आभारी रहेंगे.

आलोक कुमार

No comments: